चोपटा। झारखंड के रांची में चल रहे फेडरेशन कप सीनियर नेशनल वुमेन रेसलिंग चैंपियनशिप में 76 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाण के सिरसा जिले के गांव कैंरावाली की स्नेहा सिद्धू ने कांस्य पदक जीता। स्नेहा सिद्धू ने हरियाणा और सिरसा का नाम देश में रोशन किया। हालांकि इस सफलता के पीछे उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है । पदक जीतने के बाद सिद्धू ने कहा कि मेरा टारगेट 2024 ओलंपिक है । उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच नवीन सिहाग व संजय सिहाग को दिया। स्नेहा के कोच संजय सिहाग ने बताया कि अल्टीमस महिला कुश्ती अकैडमी हिसार में अभ्यास करती है । और ओलंपिक के लिए काफी मजबूती के साथ तैयारी कर रही है । कांस्य पदक जीतने के बाद गांव में खुशी का माहौल है। उनके पिता सतीश सिध्दू व परिवार में दिनेश सिद्धू ने लड्डू बांटकर खुशी जताई।
0 टिप्पणियाँ