चौपटा। विकास एवं पंचायत कार्यालय नाथूसरी चौपटा के बीडीपीओ विवेक कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है । नाथूसरी चौपटा ब्लॉक में साल 2021 में गांवों में लाइटें लगाई गई थी ।
जिनमें भारी अनियमितताएं बरती गई उस मामले में सतर्कता विभाग द्वारा जांच की जा रही थी सतर्कता विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट पंचायत एवं विकास विभाग को सौंप दी। जिसमें दोषी पाए जाने पर पंचायतें विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नाथूसरी चौपटा के बीडीपीओ विवेक कुमार सहित रानियां के बीडीपीओ अनिल कुमार, औढ़ा के बीडीपीओ ओम प्रकाश और सिरसा के बीडीपीओ रवि कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। गांवों में लाइटें लगाने के मामले में ग्रामीण लगातार अनियमितताओं की जांच की मांग कर रहे थे।
पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को इनके ख़िलाफ़ लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी। इन सभी अधिकारियों पर वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप भी है और अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा वितरित की गई सोलर लाइटों में वित्तीय गड़बड़ी व भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड किया गया है।
0 टिप्पणियाँ