कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट-2022, जानिए कब होगी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा, CDLU NEWS

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट-2022, जानिए कब होगी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा, CDLU NEWS



सिरसा,  चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा (CDLU SIRSA) इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा की अलख जगाने के लिए वचनबद्ध है और भूमंडलीकरण के इस युग में विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने के उत्कृष केंद्र के रूप में उभरकर सामने आना होगा। समय के साथ हमे बदलना होगा और तकनीक को अपनाना होगा। सूचना प्रोधोगिकी  ने दूरियों के मायने खत्म कर दिये और सारा विश्व एक ग्राम में तब्दील हो गया । यह विचार चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने विश्वविद्यलय के सेंटर फॉर आउटरीच प्रोग्राम एंड एक्सटेंशन (यूकोप) द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। National Education policy-2020


उन्होंने कहा कि चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा स्थानीय विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और इसी उद्देश्य से 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप अनेक पाठ्यक्रम यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर ग्रेजुएट स्टडीज में संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूजीसी द्वारा वित्त पोषित सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 12वीं पास या 12वीं के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह के दौरान आयोजन किया जाएगा। इसी उद्देश्य से शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के बीच कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट-2022 के बारे में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत के राज्य व केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) द्वारा आयोजित इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा से होंगे विधार्थी लाभान्वित।


 हरियाणा  विधालय शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन वेदप्रकाश यादव ने बताया कि कॉमन युनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट से विद्यार्थी लाभानवित होंगे और उन्हें अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के लिए अलग-अलग आवेदन नहीं करना पड़ेगा। एक कॉमन परीक्षा के द्वारा विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कॉलेज की बजाए सीधे रूप से विश्वविद्यालय में दाखिला मिल सकेगा और मेरिट सूचि भी अलग-अलग ना बनकर एक ही बनेगी, जिससे पूर्ण रूप से पारदर्शिता रहेगी और सभी विद्यार्थियों को पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की समान अवसर उपलब्ध होगा।  

उन्होंने कहा कि दाखिले के लिए 50 प्रतिशत 12वीं के अंकों की वेटेज दिया जाएगा व 50 प्रतिशत सीयूटी परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट सूचि तैयार होगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मोनिका वर्मा ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया जबकि यूकोप के निदेशक डॉ कपिल ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट के विभिन्न पहलुओं के बारे  में बारीकी से जानकारी प्रदान की और कहा  की  विश्वविद्यालय में इस सम्बन्ध में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, राम सिंह यादव सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ