फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में वर्ष 2022-23 के लिए फलों की नीलामी 5 मई को, जानिए नीलामी के नियम व शर्तें, chopta plus

Advertisement

6/recent/ticker-posts

फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में वर्ष 2022-23 के लिए फलों की नीलामी 5 मई को, जानिए नीलामी के नियम व शर्तें, chopta plus

 


सिरसा, 30 अप्रैल। फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में आगामी 5 मई को प्रात: 11:15 बजे वर्ष 2022-23 के लिए फलों की नीलामी की जाएगी।
फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना के उप निदेशक ने बताया कि आडू, आलूबुखारा, पपीता, बेलपत्र, अंजीर, नाशपाती, व जामुन के बाग के फलों की नीलामी की जाएगी। नीलामी से पहले पौधे देखने के इच्छुक ठेकेदार किसी भी कार्य दिवस में आकर पौधों का निरीक्षण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9354801351 पर संपर्क कर सकते हैं नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोली ठेकेदार को पचास हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवाने बारे सफल बोलीदाता के अतिरिक्त अन्य बोलीदाताओं को नीलामी के उपरांत जमा राशि वापिस कर दी जाएगी तथा सफल बोलीदाता की धरोहर राशि को नीलामी की राशि में समायोजित कर दी जाएगी। नीलामी के नियम व शर्तें मौके पर बताई जाएगी।
उन्होंने बताया कि आडू़ के चार वर्ष आयु के 70 पौधे, आलूबुखारा के चार वर्ष आयु के 165 पौधे,अंजीर के चार वर्ष आयु के 14 पौधे, जामुन के 10 वर्ष आयु के 120 पौधे, नाशपाती के चार वर्ष आयु के 45 पौधे, पपीता के डेढ वर्ष आयु के 70 पौधे व बेलपत्र के चार वर्ष के 35 पौधे शामिल हैं। ये सभी पौधे लगभग 4.5 एकड़ में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ