शौचालय बनवाने के लिए सरकार देगी 12 हजार रुपये, योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

शौचालय बनवाने के लिए सरकार देगी 12 हजार रुपये, योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

 


सिरसा, 30 अप्रैल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने घर-घर शौचालय बनवाने के लिए अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत अधिकतर लोगों ने अपने घरों में शौचालय बनवाने तथा उसे उपयोग में लाने की मुहिम में खुलकर भागीदारी की थी। सरकार ने एक बार फिर उन व्यक्तियों या परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए मौका दिया है जिनके घरों में किसी कारणवश शौचालय नहीं बन पाया था। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन शौचालयों के निर्माण के लिए 12 हजार रुपये प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आवेदक भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की वेबसाइट एसबीएमडॉटजीओवीडॉटइन/एसबीएम_डीबीटी/सिक्योर/लॉगइनडॉटएएसपीएक्स पर ऐप्लिकेशन फार्म सिटीजन टू प्रोवाइड आईएचएचएल ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। लाभार्थियों के फार्म भरने के बाद जिला, खंड व ग्राम स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा वेरिफिकेशन की जाएगी। वेरिफिकेशन के बाद लाभार्थी द्वारा दो गड्ढे वाले शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसके उपरांत जिला, खंड व ग्राम स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा चेकिंग की जाएगी कि वास्तव में लाभार्थी द्वारा सरकार के नक्शे अनुसार दो गड्ढे वाले शौचालय का निर्माण कर लिया गया है। इसके बाद लाभार्थी के बैंक खाते में 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ