7 जुलाई 2021 को नाथूसरी चौपटा के बीडीपीओ कार्यालय प्रांगण में हनुमान पूनियां के साथ हुई थी मारपीट
Chopta। करीब 9 महीने पहले नाथूसरी चौपटा बीडीपीओ कार्यालय प्रांगण में पत्रकार हनुमान पूनिया पर हुए हमले के मामले में एक और आरोपी को नाथूसरी चौपटा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित एसडीओ पब्लिक हेल्थ आशीष गर्ग को चौपटा पुलिस द्वारा शामिल तफ्तीश कर गिरफ्तार किया गया । गौरतलब है कि 7 जुलाई 2021 को नाथूसरी चौपटा के स्थानीय पत्रकार हनुमान पूनिया के साथ नाथूसरी चौपटा बीडीपीओ कार्यालय के प्रांगण में 4 लोगों ने मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए फतेहाबाद से पब्लिक हेल्थ के एसडीओ आशीष गर्ग को गिरफ्तार किया गया। चौपटा थाना में कार्यरत हेड कांस्टेबल खुशीराम ने बताया कि स्थानीय पत्रकार हनुमान पूनिया पर करीब 9 महीने पहले नाथूसरी चौपटा बीडीपीओ कार्यालय में मारपीट की गई थी उसी मामले में पुलिस ने जांच करते हुए पब्लिक हेल्थ के एसडीओ आशीष गर्ग को शामिल तफ्तीश कर गिरफ्तार किया गया है। आगामी कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की जाएगी। आरोपित एसडीओ आशीष गर्ग को इससे पहले फतेहाबाद में अपने ही विभाग के जूनियर कर्मचारी बेलदार हैं व आरटीआई कार्यकर्ता विनोद कुमार के साथ मारपीट कर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था इस मामले में आरोपी जमानत पर है।
पत्रकार हनुमान पूनिया ने 20 जून 2021 को 2 खबरें अपने चैनल के माध्यम से प्रसारित की थी, इसके अलावा 22 जून 2021 को भी एक समाचार उन्होंने प्रसारित किया । इसके बाद 7 जुलाई 2021 को हनुमान पूनिया पर 4 लोगों ने जानलेवा हमला किया गया। जिसमें नाथूसरी चौपटा पुलिस ने जांच करते हुए करीब 9 महीने बाद 5वें आरोपित एसडीओ आशीष गर्ग को गिरफ्तार किया।
0 टिप्पणियाँ