दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपटा में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपटा में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

 



दयानंद स्कूल नाथूसरी कलां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह व ग्रैजुएशन सैरेेमनी का आयोजन
विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए- प्राचार्या डॉ अंजू शर्मा 
 

चौपटा।  दयानन्द सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथुसरी चौपटा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह व ग्रैजुएशन सैरेेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को उनकी शैक्षणिक योग्यता व सहपाठ्यचर्या गतिविधियों के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


 कार्यक्रम का शुभारंभ नवनियुक्त प्राचार्या डॉ अंजू शर्मा,  आईटीआई के सेवानिवृत्त प्राचार्य पालाराम कासनियां,  दलीप बुडानिया, अश्वनी कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल के चेयरमैन भारत सिंह कासनियां विजेंद्र गोदारा, उपप्राचार्या शिखा गोदारा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्कूली छात्राओं ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना सहित स्वागत गीत गाए। छात्राओं ने अभिभावकों व अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। शुभारंभ अवसर पर प्राचार्या डॉ अन्जू शर्मा ने बच्चों व अभिभावको को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों (सांस्कृतिक, खेलकूद व संगीत) में भी रूचि रखनी चाहिए, तांकि बच्चे हर क्षेत्र में भी सक्षम बन सके।  सहपाठ्यचर्या गतिविधियों में बेस्ट बैग प्रतियोगिता, सोलो गीत, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता, अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं शैक्षणिक क्षेत्र मे बेहतर प्रर्दशन करने वाले कक्षा नर्सरी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों को क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियो का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। आए हुए अभिभावकगण के लिए भी एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे सभी अभिभावकों ने बढ-चढकर भाग लिया । विजेता अभिभावकों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 



इस अवसर पर गुसाईआना के निवर्तमान सरपंच विनोद कुमार बिश्नोई, सुभाष चंद्र, सुंदर लाल स्कूल चेयरमैन भरत सिंह कासनियां, विजेन्द्र गोदारा,  व उपप्राचार्या शिखा गोदारा सहित स्कूल स्टाफ सदस्य, छात्र छात्राएं वह अभिभावक मौजूद रहे। 
फोटो। दयानंद स्कूल नाथूसरी चौपटा में प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए

 द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि गण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ