चौपटा। दी आदर्श चाहरवाला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति चाहरवाला में शुक्रवार को सीएम स्क्वायड फ्लाइंग द्वारा छापामारी की गई। एसएसओ हिसार सुरेंद्र पूनियां की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए समिति के दस्तावेजों की जांच की और इस दौरान कई प्रकार की अनियमितताएं मिली तथा दूध के भी सैंपल भरे गए। जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया है। समिति संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है।
गांव चाहरवाला स्थित दी आदर्श चाहरवाला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति में शुक्रवार को करीब 1 बजे सीएम फ्लाइंग द्वारा छापामार कार्रवाई करने से आसपास के गांवों में सहकारी समितियों में हड़कंप मच गया। फूड सेफ्टी ऑफिसर सुरेंद्र पूनियां की टीम ने समिति में करीब 2 घंटे तक जांच की । इस दौरान कई प्रकार की अनियमितताएं मिली यह समिति विटा कि बीएमसी के तहत दूध शीतकरण का कार्य करती है । समिति के सदस्यों के पास फूड सेफ्टी का सर्टिफिकेट भी नहीं मिला । सफाई व्यवस्था भी ना के बराबर मिली । टीम ने दूध के सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। समिति संचालक रविंद्र कुमार को कई प्रकार की अनियमितताएं मिलने के तहत नोटिस जारी कर दिया गया है । सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि समिति में कई प्रकार की अनियमितताएं मिली है और दूध के सैंपल लिए गए हैं सैंपल की रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की गई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ