गांव जमाल के मुख्य चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव जमाल के मुख्य चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

 


 चौपटा। खंड के गांव जमाल में शहीदी दिवस के अवसर पर मेन चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। यह जानकारी देते हुए सुदेश पूनियां ने बताया कि ग्राम पंचायत, ग्रामीण युवा शक्ति, भगत सिंह ब्रिगेड सिरसा, अमर शहीद सम्मान संगठन और युवा क्रांति सेना टीम के सहयोग से गांव जमाल के मुख्य चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई। जिसका अनावरण करने के बाद गांव के निवर्तमान सरपंच नंदलाल बैनीवाल, प्रह्लाद बैनीवाल, रामकृष्ण खोथ, ओमवीर डूडी और प्रवीण राठौर सहित युवाओं ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने बताया कि गांव की बेटियों ने प्रतिमा पर तिलक लगाया और गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की। नंदलाल बैनीवाल ने कहा कि शहीदों की शहादत की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।  हमें हर हाल में शहीदों का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर ग्रामीण युवाओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए। इस अवसर पर कुलदीप सुथार, प्रवीण राठौड,़ गिरधारी लाल, जगतपाल, रोहतास, मधु, विक्रम शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो। गांव जमाल के मुख्य चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करते हुए ग्रामीण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ