Churu, Taranagar News, चूरू जिले के तारानगर तहसील के गांव सात्यूं में रंजिश के चलते घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने भाई व साथियों के साथ गींदड़ देखने जा रहे एक नाबालिग की सिर पर बल्ले से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर सनसनी फैल गई। जानकारी लगने पर थानाधिकारी गोविन्दराम विश्नोई जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, बाद में शव को मोर्चरी में रखवाया। बालक की हत्या(Murder) को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार सुबह तारानगर पुलिस थाने में पहुंचे व हत्या को लेकर रोष जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने तक पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। काफी देर चली गहमा-गहमी के बाद पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा ने थाने में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता कर आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम (Postmartem) करवाने पर सहमत हो गए।तारानगर पुलिस उपअधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि तारानगर तहसील के सात्यूं गांव निवासी 16 वर्षीय प्रदीप धानक मंगलवार रात्रि करीब साढे 10 बजे अपने भाई व अन्य साथियों के साथ गांव के चारणवासी मोहल्ले में चल रही होली की गींदड़ देखकर गांव में अन्य दूसरी गींदड़ देखने के लिए जा रहा था। उस दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गांव के पवन गोस्वामी, धर्मेंद्र गोस्वामी व रमेश मेघवाल ने एक प्रदीप व उसके भाई की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद आरोपितों ने प्रदीप को पकड़कर उसके सिर पर बल्ले से जोर-जोर से वारकर उसकी हत्या कर दी।
थानाधिकारी गोविंदराम विश्नोई ने बताया कि मृतक के भाई संदीप धाणक की रिपोर्ट पर गांव सात्यूं निवासी पवन गोस्वामी, धर्मेंद्र गोस्वामी व रमेश मेघवाल के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।पकड़े जाने पर रखने लगा रंजिश मृतक प्रदीप गांव के सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढता था। तीन भाई-बहनों में वह सबसे छोटा था। प्रदीप का पिता धर्मपाल विदेश में रहकर मजदूरी करता है। करीब एक माह पहले आरोपित पवन कुमार ने बदनीयत से उनके परिवार के एक घर में घुस गया था। परिवार वालों के जाग होने पर उन्होंने पवन कुमार को पकड़ लिया व पवन कुमार के घर पर इस बात का उलाहना दिया। इस बात को लेकर आरोपित पवन कुमार ने प्रदीप को धमकी दी कि वह उसे अगली होली नही धोकने दूंगा।
0 टिप्पणियाँ