नाथूसरी कलां में गुलाब महिला सहायता समूह निरबाण द्वारा संचालित कैंटीन अनमोल का महिला दिवस पर किया जाएगा शुभारंभ

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी कलां में गुलाब महिला सहायता समूह निरबाण द्वारा संचालित कैंटीन अनमोल का महिला दिवस पर किया जाएगा शुभारंभ

 


चौपटा। नाथूसरी कला में खंड एवं पंचायत कार्यालय में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा कैंटीन का शुभारंभ महिला दिवस पर किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए खंड कार्यक्रम प्रबंधक भजनलाल व सहायक मनोज बैनीवाल ने बताया कि अनमोल नामक  कैंटीन का संचालन गांव निरबाण की महिला मनजीत रानी पत्नी विनोद कुमार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांवों में स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हें बैंकों से लोन इत्यादि दिलवाकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । जिससे महिलाएं स्वयं रोजगार के लिए कार्य करती है इसी के तहत नाथूसरी कलां के बीडीपीओ कार्यालय में क्षेत्र की पहली महिला कैंटीन का शुभारंभ महिला दिवस पर किया जाएगा। कैंटीन संचालक मनजीत ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि वह स्वरोजगार के लिए प्रेरित होकर स्वयं सहायता समूह बनाकर अपना काम शुरू कर रही है। इस कार्य में उनके पति विनोद कुमार द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। मनजीत का कहना है कि अन्य महिलाओं को भी स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर स्वरोजगार अपनाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ