जोगीवाला में दो दिवसीय ओपन नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, शुभारंभ अवसर पर कप्तान मीनू बैनीवाल और उनकी टीम ने दिया 51000 रुपए का सहयोग, पढ़िए पूरी खबर...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जोगीवाला में दो दिवसीय ओपन नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, शुभारंभ अवसर पर कप्तान मीनू बैनीवाल और उनकी टीम ने दिया 51000 रुपए का सहयोग, पढ़िए पूरी खबर...

 



चौपटा। खंड के गांव जोगीवाला में दो दिवसीय नेशनल ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । शुभारंभ मैच में जोगीवाला की टीम ने कागदाना की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ निवर्तमान सरपंच नंदलाल बैनीवाल जमाल, बलवंत श्योराण, सुभाष बैनीवाल, अनिल कासनियां और गुसाईंआना के निवर्तमान सरपंच विनोद विश्नोई ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में देशबंधु बैनीवाल , सतवीर सिंह गौशाला कमेटी सदस्यों व ग्रामीणों ने खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत किया। स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाए। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल व उनकी टीम द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 51000 रुपए का सहयोग दिया गया। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली टीमों में प्रथम टीम को 21000 रुपए, द्वितीय रहने वाली टीम को 11 हजार रुपए, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 51सो रुपए और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रुपए तथा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए दिलबाग सिंह ने बताया कि सोमवार को गांव जोगीवाला के खेल मैदान में ओपन नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच में जोगीवाला की टीम ने कागदाना की टीम को 25-15 के अंतर से हराकर शानदार आगाज किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए अनिल कासनियां ने कहा कि खेलो में हार जीत कोई मायने नहीं रखती खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही सबसे बड़ी जीत होती है खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। नंदलाल बैनीवाल ने कहा कि शिक्षा और खेलों की दृष्टि से पिछड़े क्षेत्र में समाजसेवी कप्तान मीनू बनीवाल  द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए जो सहयोग दिया जा रहा है उससे युवा नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान लगाने लगे हैं । 




शुभारंभ अवसर पर देशबंधु बैनीवाल और गौशाला कमेटी सदस्यों ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा मुख्य अतिथियों से खिलाड़ियों का परिचय करवाया और ग्रामीणों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा प्रतियोगिता में दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया। इस मौके पर बलराम कासनिया हनुमान कासनियां, रणवीर बैनीवाल, बंसी लाल, प्रमोद भड़िया, रणजीत बाना, सुनील गैदर,  बंसी सेठ, रायसिंह बांदर, लीलू राम, देवीलाल, अनिल कुमार खेड़ी, सुदेश बैनीवाल रुपाणा, साधु श्योराण, रोशन लाल, संदीप सहारण राजपुरा साहनी, प्रदीप तरका वाली महावीर बांदर, सुबे सिंह, राजवीर, पृथ्वी सिंह, सुशील कुमार शक्कर मंदोरी , कृष्ण कुमार, बलराम सहारण, पृथ्वी सिंह और जॉनी शर्मा सहित आसपास के गांवों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ