कप्तान मीनू बैनीवाल (Meenu Beniwal ) की टीम ने युवाओं को किया सम्मानित, खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को दिया नकद इनाम, क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के प्रतिभागियों को 1000-1000 रुपये देकर किया गया सम्मानित
( Chopta PLus Naresh Beniwal 9896737050) सिरसा। नाथूसरी चौपटा खंड के गांव कागदाना में शनिवार को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल (Meenu Beniwal ) की टीम की तऱफ से खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों के 576 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
युवाओं को नशे से दूर रहने और शिक्षा व खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से कागदाना (Kagdana) के मेला ग्राउंड में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। इस सम्मान समारोह में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम के सदस्य पहुंचे थे और यहां पर युवाओं को सम्मानित किया गया।
सरपंच नंदलाल बैनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव कागदाना में कोस्को वुड्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें 48 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में हंजीरा की टीम प्रथम और कागदाना की टीम दूसरे स्थान पर रही थी।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ से लिया गया था जिसके बाद आज खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अलग अलग जगहों से आई 48 टीमों के 576 खिलाड़ियों को सम्मानि किया गया।
इस दौरान रणबीर सिंह बैनीवाल ने बताया कि ऐलनाबाद हलके के युवाओं का नशा छुड़वाने और खेलों व शिक्षा की तरफ ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को खेलों में हिस्सा लेने पर सम्मानि किया जा रहा है ताकि युवा खेलों और पढ़ाई की तऱफ बढ़े और नशे को दूर करें।
साधू राम और अजू के जन्मदिन का काटा केक
इस कार्यक्रम के दौरान कप्टान मीनू बैनीवाल टीम के सदस्य साधू राम और अजू का जन्मदिन भी मनाया गया। इस दौरान मंच पर केक काटकर दोनों के जन्मदिन की बधाई दी गई।
योगा खिलाड़ियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान योगा टीम के आए नन्हे नन्हे प्रतिभोगियों ने अपनी जबरदस्त प्रस्तुति दी। इस दौरान नन्हे बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान कविता, गीत और डांस के जरिये दूर दूर से आए मेहमानों का दिल जीत लिया। होली के उपलक्ष्य में धमाल का भी आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। रणबीर सिंह बैनीवाल, नंदलाल सरपंच, विनोद बिश्नोई सरपंच, भरत सिंह बिरड़ा, बंशीलाल, रायसिंह बांदर, सुदेश बैनीवाल, रणजीत सिंह बाना, मानसिंह जांगड़ा, देवीलाल खालिया, अमित बरासरी, मनोज सहारण राजपुरा, सुनील गेदर, सुभाष चंद्र, अमरसिंह सोनी, प्रमोद भडिया, साधू राम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ