Chopta Plus News, सिरसा। जिले की प्रमुख समाजसेविका विमला सिंवर को हरियाणा सरकार ( Haryana Govt. ) के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ( social worker award 2021-22) समाज सेविका अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा समाज सेविका विमला सिवर को यह अवार्ड उनके बेहतरीन सामाजिक कार्यों बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति अभियान, ग्रामीण स्वस्थ भारत मिशन को सफल बनाने हेतु दिए गए योगदान के लिए दिया जाएगा। इससे पहले विमला सिंवर को सिरसा जिला प्रशासन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए तथा विश्व हिंदी परिषद और इफको द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है। यह जानकारी देते हुए विमला सिंवर ने बताया कि हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोशल वर्कर अवॉर्ड साल 2021-22 के लिए उनका चयन हुआ है। यह अवार्ड चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री द्वारा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वस्थ भारत मिशन, नशा मुक्ति इत्यादि में भाग लेकर समाज में बेहतरीन कार्य करने पर उन्हें सोशल वर्कर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि हरियाणा सरकार ने समाज हित के कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है।
विमला सिंवर ने बताया कि समाज हित के कार्यों में उनके पति पवन कुमार सिंवर का भरपूर सहयोग मिलता है । उन्होंने बताया कि उन्होंने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरसा द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशा मुक्ति अभियान ग्रामीण स्वस्थ भारत मिशन को सफल बनाने हेतु प्रशंसनीय कार्य किया है । विमला सिंगर की दो बेटियां हैं दोनों बेटियों के नाम पर सामाजिक संस्थाएं बनाई हुई हैं। एक प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी जिसकी स्थापना साल 2014 में की । इसके अलावा दी साक्षी फ्रूट एंड वेजिटेबल कोऑपरेटिव सहकारिता समिति जिसकी स्थापना साल 2017 में कि उसमे महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है । बीएड,एमए पॉलिटिकल साइंस तक से पढ़ी-लिखी विमला ने डेयरी डेवलपमेंट टेक्नोलॉजी में 1 वर्षीय डिप्लोमा, 1 वर्षीय डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस और एग्रीकल्चर में डिप्लोमा किया हुआ है । इसके अलावा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद गुजरात, मानसिंह प्रशिक्षण संस्थान मेहसाणा गुजरात, मधुमक्खी पालन ट्रेनिंग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय हिसार, मशरूम ट्रेनिंग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय हिसार और समावेशी विकास एवं सतत विकास के लिए महिला सशक्तिकरण का प्रशिक्षण पुणे महाराष्ट्र से लिया हुआ है ।
उन्होंने वीटा मिल्क प्लांट सिरसा में सहकारिता विभाग में 2014 से 2019 तक महिला सशक्तिकरण महिला उत्थान अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है ।
नेशनल सेंटर कोऑपरेटिव यूनियन दिल्ली में फल एवं सब्जी सहकारिता प्रशिक्षण में भाग लेकर महिलाओं को सशक्त करने में योगदान दिया है । उन्होंने बताया कि विश्व हिंदी परिषद एवं राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रशंसनीय कार्य करने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण जिला ग्रामीण विकास अभिकरण वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी संस्थान पुणे, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड मेहसाणा, वोकेशनल ट्रेनिंग मधुमक्खी पालन नीलोखेड़ी करनाल में महिला सशक्तिकरण पर प्रशिक्षण कार्य एवं स्वयं सहायता समूह में 1 वर्ष तक सुपरवाइजर के तौर पर काम कर महिलाओं को मोटिवेट किया है। उन्होंने बताया कि उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उन्हें साल 2021-22 के लिए समाजसेविका सम्मान से नवाजा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ