Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050
चौपटा। नाथुसरी चौपटा क्षेत्र में (JJP ) जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ( Ajay singh Chautola ) का जन्मदिन रक्तदान (Blood donation) कर मनाया। संत हरिश्चंद्र धर्मशाला नाथूसरी चौपटा में आयोजित रक्तदान शिविर में 101 युवाओं ने रक्तदान किया। संत हरिश धर्मशाला में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ जननायक जनता पार्टी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कासनियां ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने राजनीति के साथ-साथ मानवता वह सामाजिक सरोकार में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने युवाओं के लिए शिक्षा, खेल के प्रति विशेष ध्यान दिया है इसलिए उनके जन्मदिन पर आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इससे पूर्व उनकी दीर्घायु की कामना को लेकर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया । रक्तदान महादान है इससे बढ़कर कोई दान नहीं । रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस की ओर से आई टीम में डॉक्टर करनेल सिह ने बताया कि इस शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया। रेड क्रॉस (Red Cross ) की टीम में गीता रानी, ओमप्रकाश, राजकुमार, मोती सिंह ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर जजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल कासनियां, हल्का प्रधान रणजीत बाना, नंदलाल बेनीवाल, पूर्व प्राचार्य पाला राम कासनियां, जिला महासचिव बलराम कासनियां, सतवीर साहू, सुभाष बेनीवाल, लीलू राम तरका वाली, रणबीर बेनीवाल,शांतनु गोदारा, राजेंद्र जांगड़ा, कृष्ण शाहपुरिया, हनुमान कासनिया,भूप फगेड़िया, हरि सिंह, संजीव सिवर, जयप्रकाश, हरि सिंह फौजी,कृष्ण बेनीवाल, बादल पुनियां, भीम सिंह खेतलान,अनिल ढिलों, मांगेराम बराच, देवीलाल खा लिया, जय वीर कासनिया, मोहन सोनी, जय वीर बेनीवाल,सतपाल बेनीवाल, प्रहलाद कासनियां, वेद सहारण, साधु राम, मदन गाट, मोहन पुनियां, शीशपाल गोरा, प्रमोद पुनियां, प्रदीप कासनियां, जगदीश, सुभाष, महावीर, सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता व सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े ........................
कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने कागदाना में 48 टीमों के 576 क्रिकेट खिलाड़ियों को किया सम्मानित,
https://www.choptaplus.com/2022/03/48-576.html?m=1
0 टिप्पणियाँ