(Success story) तीन बहनों को एक साथ मिली दरोगा की नौकरी,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

(Success story) तीन बहनों को एक साथ मिली दरोगा की नौकरी,


बिहार।।  बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के सलौना गांव के रहने वाले किसान फुलेना दास की तीन बेटियों ने कमाल कर दिखाया है। ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी और मुन्नी कुमारी सगी बहनों ने बिहार पुलिस ( Bihar Police) अवर निरीक्षण की परीक्षा में सफलता (successful) हासिल की है। तीनों बहनों ने एक साथ परीक्षा पास कर की है। एक साथ तीन बहनों की दरोगा बनने की परीक्षा पास करने पर घर के साथ पूरे गांव में जश्न का माहौल है।  तीन बहनों की एक साथ दरोगा बहाली की परीक्षा पास करने से घर के साथ-साथ गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।  


हालांकि तीनों बहने पहले से ही बिहार पुलिस में कार्यरत है लेकिन अब तीनों बहनों ने दरोगा बनने की पहली  पार कर युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल पेश की है। बिहार पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद बहनों ने अपने माता-पिता को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा किया है। अपनी सफलता पर बात करते हुए सोनी कुमारी और मुन्नी कुमारी कहा कि उनके आदर्श माता-पिता है। वे पिता के साथ सुबह 4 बजे से गांव के ही स्कूल में शारीरिक तैयारी करते थे। सोनी कुमारी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने की वजह से ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई जारी रखी थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ