चोपटा। खंड के गांव जमाल में स्वर्गीय हर्ष बैनीवाल व विजय बैनीवाल की स्मृति में आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ दोनों दिवंगत खिलाड़ियों की बेटियों पीहू और अनीता ने रिबन काटकर किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर गांव जमाल के निवर्तमान सरपंच नंदलाल बैनीवाल, सुरेंद्र गोदारा ओमप्रकाश उर्फ लीलू डूडी प्रह्लाद बैनीवाल ने भी शिरकत की। प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच में रामगढ़ की टीम ने गिगोरानी की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। यह जानकारी देते हुए अजय बैनीवाल ने बताया कि स्वर्गीय हर्ष बैनीवाल और विजय बैनीवाल की याद में गांव जमाल के स्कूल के मैदान में लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसमें स्वर्गीय विजय बैनीवाल की 3 वर्षीय बेटी पीहू और स्वर्गीय हर्ष बैनीवाल की बेटी अनीता ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का आगाज किया। उन्होंने बताया कि बेटियों को सम्मान देने के लिए ग्रामीणों ने जो पहल की है वह सराहनीय है।
फोटो। गांव जमाल में आयोजित स्वर्गीय हर्ष बैनीवाल व विजय बैनीवाल की स्मृति में आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए बेटियां पीहू व अनीता
इस मौके पर निवर्तमान सरपंच नंदलाल बैनीवाल ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर भाग लेना चाहिए। समाजसेवी ओम प्रकाश डूडी ने कहा कि दोनों युवाओं की याद में गांव में खेल प्रतियोगिता कराना सराहनीय कार्य है। तथा हर वर्ष खेलों का आयोजन किया जाएगा। अनीता ने कहा कि ग्रामीणों ने उसके पिता की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की है । यह एक सराहनीय कदम है। ग्रामीण सुदेश पूनिया ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच रामगढ़ और गिगोरानी की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने 10 ओवर में 65 रन बनाए। मुकाबले में पीछा करते हुए गिगोरानी की टीम मात्र 40 रन ही बना सकी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा तथा राजस्थान की 16 टीमें भाग ले रही है । इस मौके पर गुलजारी बैनीवाल, भूप खान, भूप बैनीवाल, जगतपाल परदेसी, विनोद कुमार, आयोजन कमेटी सदस्यों सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ