महिलाओ ने रक्तदान कर पेश की मिशाल, मानक दीवान स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

महिलाओ ने रक्तदान कर पेश की मिशाल, मानक दीवान स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन,


चोपटा । खंड के गांव मानक दीवान स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 2 महिलाओं सहित 29 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । यह जानकारी देते हुए एनवाईवी राकेश गोरछिया ने बताया की ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल मानक दीवान में हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश पहुंचे व रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया । हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश को गमछा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
 शिविर में समाजसेवी राकेश गोरछिया ने सातवीं बार रक्तदान किया । इस मौके पर स्कूल संचालक अजब बैनीवाल ने कहा कि रक्तदान से बढ़ा कोई दान नहीं है । हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है। रक्तदान करके हम जरूरतमंद की मदद करके उसकी जिंदगी बचा सकते है । इस मौके पर स्कूल प्राचार्य पवन शर्मा, स्कूल संचालक अजब बैनीवाल, कोच विजय, समाजसेवी राकेश गोरछिया, कान्ता, सपना, मनीष, अनामिका, शालू, जेडी, नरेश, कुन्ता, सचिन, कैलाश आदि मौजूद रहे ।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ