नाथूसरी चौपटा। chopta plus sirsa पिछले 2 महीने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व हेल्पर्स अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं । इसी के तहत नाथूसरी चौपटा खंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व हेल्पर (aanganbari workers and helper ) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, (cm manohar lal), उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (deputy cm dushyant chautala )और बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा (kamlesh dhanda) के 13 दिनों दूसरी बार पुतले फूंक कर रोष जताया। गांव ढूकड़ा में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व हेल्पर ने रोष प्रदर्शन करते हुए पुतले फूंके। चौपटा खंड की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व हेल्पर ने अनाज मंडी में स्थित होकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और अनाज मंडी से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कमलेश डांढा के पुतलों की शव यात्रा निकाली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने चौपटा अनाज मंडी से भट्टू रोड, भादरा रोड, सिरसा रोड और नोहर रोड पर तीनों के पुतलों की शव यात्रा निकालते हुए चोपटा के मेन चौक पर तीनों पुतलोंं को फूंक दिया। इससे पहले 29 जनवरी को भी चोपटा क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व हेल्पर ने रोष प्रदर्शन करते हुए तीनों के पुतले फूंके थे। प्रदर्शन के दौरान अनुसूया, सावित्री, सुमन, मंजू , रोशनी, किरण बाला, सरला देवी, कांता, आसारानी ने बताया कि सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
उधर गांव ढूकड़ा में भी आसपास के गांवों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व हेल्पर्स ने एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया व तीनों के पुतलों का दहन किया। इस मौके पर लाली, धापी, सुनीता, सुमित्रा, दर्शना, शारदा, रोशनी, कांता, कौशल्या, चंद्रावती, कमलेश, सुलोचना, भूरी, शान्ति देवी, निर्मला देवी, पूजा, शारदा, सुमित्रा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
जमाल में स्वर्गीय विजय बैनीवाल व हर्ष बैनीवाल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दोनों खिलाड़ियों की बेटियों पीहू और अनीता ने रिबन काटकर किया | https://www.choptaplus.com/2022/02/blog-post_9.html?m=1
0 टिप्पणियाँ