हनुुुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील के गांव दीपलाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक औम प्रकाश गोदारा पर विद्यालय की छात्राओं ने आज विद्यालय समय(school time) में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने, जातिसूचक गालियां निकालने व मारपीट करने का आरोप लगाया हैं। नोहर कै तहसीलदार रामकुमार व एसडीएम श्वेता कोचर विद्यालय में घटना स्थल पर पहुंचकर छात्राओं से बातचीत की। धरने पर बैठी विद्यालय की छात्राएं व ग्रामीणों ने विद्यालय के पुरे स्टाफ को निलम्बित करने की मांग की हैं। ताजा जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि विद्यालय की छात्राओं ने शारीरिक शिक्षक पर काफी समय से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों को घटना की सूचना मिलने पर विद्यालय में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के पूरे स्टाफ को निलम्बित करने की मांग की हैं। ग्रामीणों की भारी भीड़ व विद्यालय की छात्राएं मौके पर धरना लगाकर विद्यालय के आगे बैठ गई हैं। ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर भी कई आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने शारीरिक शिक्षक पर विद्यालय समय में शराब पीकर आने के भी आरोप लगाए हैं। घटना के बाद विद्यालय भारी पुलिस जाब्ते के साथ छावनी में तब्दील हो गया। घटना की सुचना पाकर मौके पर नोहर तहसीलदार रामकुमार व एसडीएम श्वेता कौचर विद्यालय में घटना स्थल पर पहुंचकर छात्राओं से बातचीत की। धरने पर बैठी विद्यालय की छात्राएं व ग्रामीणों ने विद्यालय के पुरे स्टाफ को निलम्बित करने की मांग की हैं।
0 टिप्पणियाँ