गिगोरानी की टीम ने पीली मंदोरी की टीम को फाइनल में हराकर जीती क्रिकेट प्रतियोगिता, विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी और नगद राशि देकर किया सम्मानित।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गिगोरानी की टीम ने पीली मंदोरी की टीम को फाइनल में हराकर जीती क्रिकेट प्रतियोगिता, विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी और नगद राशि देकर किया सम्मानित।

 



चौपटा। खंड के गांव की गिगोरानी में संपन्न हुई विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गिगोरानी की टीम ने पीली मंदोरी की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुनीश यादव सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस, योगेश कुमार बगड़िया रामपुरा नवाबाद, और संजय बैनीवाल गिगोरानी ने विजेता टीम को 25000 रुपए और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 15000 रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रवीश बांदर को मैन ऑफ द मैच और देवेंद्र श्योराण को मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए कमेटी सदस्य रोहतास बांदर ने बताया कि गिगोरानी के खेल मैदान में विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जेपी बैनीवाल, श्री बालाजी ऑयल मिल कागदाना, संजय बैनीवाल जमीदारा एग्रो मिल सिरसा, अनिल शर्मा नंदी मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट धिंगतानिया और हीरो मोटर कॉम नाथूसरी चौपटा के सहयोग से किया गया। जिसमें हरियाणा तथा राजस्थान की 64 टीमों ने भाग लिया। 





प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गिगोरानी और पीली मंदोरी की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें गिगोरानी की टीम ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 2 विकेट पर 72 रन बनाए, जिसमें कप्तान देवेंद्र श्योराण ने 21 रन और रवीश बांदर ने 33 रन का योगदान दिया । पीली मंदोरी की टीम 8 ओवर में छह विकेट पर 64 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता में रवि भारी, जेपी बेनीवाल ने शानदार गेंदबाजी की। दलवीर बैनीवाल को बेस्ट कॉमेंटेटर का खिताब दिया गया।


उन्होंने बताया कि विजेता गिगोरानी की टीम को स्वपन समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर मनीष यादव, योगेश कुमार बगड़िया और संजय बैनीवाल ने 25000 रुपए और ट्राफी देकर सम्मानित किया । उपविजेता पीली मंदोरी की टीम को 15000 रुपए और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।  मैन ऑफ द मैच रवीश बांदर और मैन ऑफ द सीरीज देवेंद्र श्योराण को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव के बुजुर्ग देवसी फगेड़िया, पालाराम भाकर ,दिलीप सिंह बेनीवाल, भजनलाल भाकर, महेंद्र सिंह बांदर, रवि साहू पत्रकार आकाश बांदर विकास बंदर सज्जन बेनीवाल जोगिंदर बेनीवाल मनोज बेनीवाल राजकुमार बेनीवाल इंद्रपाल इंदलिया लीलू राम, सुभाष चंद,्र दलबीर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ