चौपटा। खंड के गांव रुपावास के किसान सुरेंद्र ढिल्लों के हैदराबादी नस्ल के बकरे घोलू ने भिवानी में राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी/ मेले के दौरान सुंदरता में हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर लौटे किसान सुरेंद्र ढिल्लों और बकरे घोलू का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में हैदराबादी नस्ल के बकरे घोलू की सुंदरता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रुपावास के किसान सुरेंद्र ढिल्लों ने बताया कि इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल , पशुपालन मंत्री जयप्रकाश, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर सहित कई लोगों ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में वह अपने 3 साल के हैदराबादी नस्ल के बकरे गोलू को सुंदरता की प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए लेकर गया तो वहां पर हैदराबादी नस्ल की प्रतियोगिता में तो बकरे ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि पूरे हरियाणा में अन्य नस्ल के बकरों के मुकाबले दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि हैदराबादी नस्ल के गोलू बकरे को 1 साल पहले अहमदाबाद से 2 लाख 41000 रुपए में खरीदा था। तथा बकरे को हर रोज 3 लीटर दूध और चारा दिया जाता है। तथा बकरे से हैदराबादी नस्ल ही उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि उसके पास 100 बीटल और सिरोही नस्ल की बकरियां है। उन्होंने बताया कि बकरे ने सुंदरता में पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उन्हें गर्व है तथा घोलू ने पूरे राज्य में गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है । गांव लौटने पर ग्रामीणों ने भी किसान सुरेंद्र ढिल्लों और बकरे गोलू का जोरदार स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ