खुशखबरी ! अमरूद, आंवला व अनार के बाग लगाने वाले किसानों को सरकार दे रही अनुदान, जानिए प्रति हेक्टेयर कितना मिलता है अनुदान और एक किसान कितनी दूरी पर लगा सकता है स्कीम के तहत बाग

Advertisement

6/recent/ticker-posts

खुशखबरी ! अमरूद, आंवला व अनार के बाग लगाने वाले किसानों को सरकार दे रही अनुदान, जानिए प्रति हेक्टेयर कितना मिलता है अनुदान और एक किसान कितनी दूरी पर लगा सकता है स्कीम के तहत बाग



( Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050 ) Sirsa News  सरकार द्वारा किसानों की (Farmers duoble income ) आय को दोगुना करने व बागवानी खेती (agricultur ) के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ( Horticultur Department )  बागवानी विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं के अंतर्गत किसानों को अनुदान राशि प्रदान की जा रही है।

 

किसान पारंपरिक खेती के स्थान पर बागवानी खेती अपनाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को नए बाग लगाने पर अनुदान राशि (Subcidy) प्रदान की जाती है। अमरूद, आंवला व अनार (Guava, amla and pomegranate ) के नए बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर पर 50 प्रतिशत (50% subcidy ) तक अनुदान दिया जा रहा है। अमरूद के बाग लगाने पर 11 हजार 502 रुपये अनुदान राशि दी जाती है, जबकि अनार के बाग लगाने पर 15 हजार 900 रुपये व आंवला के बाग पर 15 हजार राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है। अनुदान योजना के तहत एक किसान (Farmer) 10 एकड़ तक बाग लगा सकता है।

 

जिला उद्यान अधिकारी डा. रघुबीर सिंह झोरड़ ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान जमीन के कागजात जैसे कि जमाबंदी आदि के साथ अपनी बैंक कॉपी व आधार कार्ड के साथ जिला बागवानी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के नियमों अनुसार वित्तीय वर्ष 2021 में उपरोक्त फसल के बाग लगाए हैं, वो भी अनुदान राशि के लिए अपना आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त किसान नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड (National horticultur board ) द्वारा सत्यापित नर्सरी के बिल जहां से उन्होंने पौधा खरीदा व उसके साथ साथ नर्सरी की नेमाटोड्स रिपोर्ट ( nematodas  Reports ) भी साथ लेकर आएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ