नई दिल्ली। हरियाणा की सियासत में चाणक्य के तौर पर ख्याति हासिल कर चुके कप्तान मीनू बैनीवाल (captian meenu beniwaal) के बेटे अभिनव बैनीवाल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र ( PM Narender modi ) ने शुभाशीष दिया है।
अभिनव बैनीवाल (Abhinav Beniwal ) उच्च शिक्षा (Higher education ) के लिए विदेश में एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में जा रहे हैं। विदेश रवानगी से पहले अभिनव बैनीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से आशीर्वाद लिया।
अभिनव बैनीवाल को प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिलना बड़े मायने रखता है।
प्रधानमंत्री का अभिनव को आशीर्वाद देना यह बताता है कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार (BJP, JJP ) के बीच कोऑर्डिनेटर का काम कर रहे कप्तान मीनू बैनीवाल की काबिलियत को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Home minister Amit Shah ) भी अच्छी तरह अवगत हो चुके हैं और कप्तान मीनू बैनीवाल इन बड़े नेताओं के दिल में भी जगह बना चुके हैं।
कप्तान मीनू बैनीवाल जेजेपी के दायरे से बाहर निकलकर अब बीजेपी और संघ के बड़े नेताओं के साथ प्रगाढ़ संबंध बना चुके हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal ) भी कप्तान मीनू बैनीवाल से अपने बेटे की तरह लगाव रखते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का अभिनव बैनीवाल को आशीर्वाद देना यह जाहिर कर गया है कि हरियाणा के बेटे कप्तान मीनू बैनीवाल की अच्छाइयों की ख्याति अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुकी है, जो गर्व का विषय है।
अभिनव बैनीवाल के लिए सुखद उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना और आशीर्वाद.... कुलदीप श्योराण
0 टिप्पणियाँ