एक बंदूकधारी चौधरी घोड़े पर सवार हो कर अपनी यात्रा के दौरान...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

एक बंदूकधारी चौधरी घोड़े पर सवार हो कर अपनी यात्रा के दौरान...

 




एक बंदूकधारी चौधरी घोड़े पर सवार हो कर अपनी यात्रा के

दौरान

एक जगह चाय Headphones

पीने के लिये रुका।

उसने अपना घोड़ा चाय के होटल के पास एक पेड़ से बांध

दिया और

अंदर चाय पीने चला गया।

जब वह लौटा तो पाया कि उसका घोड़ा जगह पर नहीं है।

किसी ने उसे

चुरा लिया था।

चौधरी ने बंदूक से एक हवाई फायर दागा और

चिल्ला चिल्ला कर

कहने

लगा –

“जिसने भी मेरा घोड़ा चुराया है वो सुन ले!

मैं एक

चाय

और पीने

अंदर जा रहा हूं।

इस बीच अगर मेरा घोड़ा वापस

इसी जगह पर

नहीं मिला तो याद रखना ..।

इस जगह का वही हाल

करूंगा….

जो घोड़ा चोरी होने पर मैंने जयपुर में किया था!

चाय पीकर जाट जब लौटा तो उसका घोड़ा अपनी जगह पर

वापस

बंधा था। 

वह उसपर सवार होकर चलने लगा….

तभी होटलवाले ने आवाज देकर उसे रोका –

चौधरी साब,

जरा वो किस्सा तो सुनाते जाओ । जयपुर में आखिर आपने

क्या किया था ?”

चौधरी :- “करना क्या था ??

वहां से पैदल ही चला गया था!😜😜😝

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ