कप्तान मीनू बैनीवाल की अपील का जबरदस्त असर, ग्रामीणों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर लिया भाग, देखिए ऐलनाबाद हलके के गांवों में चलाए गए स्वच्छता अभियान की तस्वीरें और रिपोर्ट...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कप्तान मीनू बैनीवाल की अपील का जबरदस्त असर, ग्रामीणों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर लिया भाग, देखिए ऐलनाबाद हलके के गांवों में चलाए गए स्वच्छता अभियान की तस्वीरें और रिपोर्ट...

 स्वच्छता की अपील का असर ।। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा लगातार  करवाए जा रहे समाज हित के कार्यों का क्षेत्र के लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा है। कप्तान की कार्यशैली को देखकर क्षेत्र के लोग आपसी भेदभाव भूलकर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने लगे हैं। इसी कड़ी में कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर की गई अपील का लोगों पर जबरदस्त असर हुआ । मीनू बैनीवाल द्वारा की गई अपील के तहत सिरसा जिले के ऐलनाबाद हलके के सभी गांवों में सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें सभी समाजसेवी संस्थाओं के अलावा ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान हलके के जमाल, जोगीवाला, लुदेसर, रायपुर, गुसाईयाना, जोड़कियां, शक्कर मंदोरी, तरकांवाली, मिठनपुरा, गुड़िया खेड़ा, रुपाणा खुर्द, कागदाना सहित सभी गांवों में पूरे दिन सफाई अभियान चलाया गया।


ऐलनाबाद हलके के स्थानीय लोगों से समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गांव-गांव में सफाई अभियान चलाने की अपील की। जिसका लोगों पर जबरदस्त असर हुआ और सभी गांवों में स्थानीय निवासियों, मनरेगा के कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे दिन सफाई अभियान कार्यक्रम चालू रखा।


इस दौरान गुसाईयाना के सरपंच विनोद बिश्नोई, जमाल के सरपंच नंदलाल बैनीवाल, गुड़ियाखेड़ा के सरपंच भरत सिंह बिरड़ा, रुपाणा खुर्द से सुदेश बैनीवाल, तरकांवाली से रायसिंह बांदर ने बताया कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने इलाके के सभी गांवों में सफाई अभियान चलाने की अपील की थी जिसके चलते सभी गांवों में आज सफाई की जा रही है।



उन्होंने बताया कि आज पूरे दिन सफाई अभियान चलाया गया है जिसमें गांव की सभी सड़कें, गलियां, जोहड़ों के आसपास सफाई की गई है और गांव को साफ सुथरा किया गया है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी मीनू बैनीवाल की अपील पर सभी साथियों ने आज इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।



गाँव तरकांवाली में गली गली व हर मोहल्ले में सफाई अभियान का कार्य जोरों शोरों पर चलाया गया। गाँव के अंबेडकर एकता दल की युवा टीम एवं ग्रामीणों ने चारों और सफाई करते हुए गाँव को स्वच्छ बना दिया। क्षेत्र में फैल रही बीमारियों से निजात पाने के लिए समाजसेवी कैप्टन मीनू बैनीवाल ने 13 फरवरी को सफाई अभियान के जरिये हर गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रेरित किया था। कैप्टन मीनू बैनीवाल के कुशल नेतृत्व में गाँव की टीम ने एक दिन पहले से ही गाँव के चौक,हर गली,पार्क में सफाई करते हुए जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया।
इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी विवेक कुमार ने सफाई कर रहे लोगों से मुलाकात की। विवेक कुमार ने कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां भगवान प्रवेश करते हैं। इसलिए हमें अपने घर से लेकर गाँव तक चारों और सफाई एवं सुन्दरता रखनी चाहिये। सफाई से अनेक प्रकार की बिमारियों से निजात तो मिलेगी बल्कि हमारे चारों और का वातावरण भी सुहाना व प्रदूषण रहित बनेगा। विवेक कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को विशेष महत्त्व देना चाहिए। इस अवसर पर विक्रम इंदौरा, संदीप भाटी, रविदास बामणिया, राजबीर, सूबेसिंह कंडारा, औमप्रकाश भाटी,राजेश भाटी, कृष्ण,संदीप सर्वा, पवन, राजेन्द्र, निर्मल, मैनपाल,रमन, अमन, मुकेश, पृथ्वी सिंह, महेन्द्र, राजा, राजेश आदि मौजुद रहे।


गांव शक़्कर मंदोरी के ग्रामीणों द्वारा गांव में बुराईयों व कुरीतियों को खत्म करने के लिए मुहीम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को ग्रामीणों द्वारा गांव को साफ-सुथरा बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया गया।  इस दौरान संत सत्यनारायण महाराज ने गांव के लोगो को नशे ओर बीमारियों से बचने के लिये गांव को एकजुट रहने का संदेश दिया।
बेटी युवा क्लब की प्रधान मनीषा सतबीर सहारण ने बताया कि पिछले दो महीनों से गांव में जो ग्राम विकाश कमेटी बनी है उसके बाद गांव में सामुहिक भोज का आयोजन किया गया। नशे पर पूरी तरह कंट्रोल किया गया है। वही गांव में कोई भी व्यक्ति बाहरी नजर आता है तो पुलिस को समाचार दिया जाता है, तथा रविवार को गांव  के सभी लोगो ने मिलकर सफाई अभियान चलाया है जो गांव को पूर्ण स्वच्छ बनाने का प्रयास है।
कमेटी के प्रधान सुशील सहारन ने बताया कि जल्द ही गांव में एक शिक्षा कमेटी का गठन होगा जो गांव में स्कूलों की देखरेख करेगी व शिक्षाका स्तर बढ़ाने का प्रयासः करेगी इस मौके पर समेस्ता दीवान सहारण, अनु ,संजय सहारण, प्रीति, पवन धामु, कमला, हरद्वारी सहारण, रोशनी, सुशील सहारण, विद्यादेवी स्वामी, जैता, बंसी सहारण, प्रभावती ओम सहारण, किताबो, बीरमती, माया प्रताप फौजी, प्रधान शुशील सहारण, ओमप्रकाश, चन्द्र मोहन, देवीलाल
मौजूद रहे।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ