गांव कुम्हारिया के बाबा रामदेव जी रामदेवरा में डाली बाई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन, मूर्ति की नगर परिक्रमा, हवन यज्ञ, भजन कीर्तन व भंडारे में सभी ग्रामीणों ने लिया भाग

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव कुम्हारिया के बाबा रामदेव जी रामदेवरा में डाली बाई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन, मूर्ति की नगर परिक्रमा, हवन यज्ञ, भजन कीर्तन व भंडारे में सभी ग्रामीणों ने लिया भाग







Reporting by -; Naresh Beniwal 9896737050

चोपटा।  खंड के गांव कुम्हारिया में श्री बाबा रामदेव मंदिर परिसर (Ramdewara) में डाली बाई की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गो भक्त पंडित राम तीर्थ शर्मा और बलराम शास्त्री के सानिध्य में ग्रामीणों ने पूजा पाठ, हवन यज्ञ, नगर परिक्रमा कर डाली बाई (Dali Bai ) की मूर्ति को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किया। इस दौरान मंदिर परिसर को भजनों और मंत्रोच्चारण से वातावरण को गुंजायमान रखा । जागरण में भजनों द्वारा बाबा रामदेव (Baba Ramdev ji and Dali Bai) व डाली बाई की महिमा का गुणगान किया तथा भंडारा लगा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें पुजारी महेंद्र सिंह, बिल्लू बैनीवाल, महेंद्र बैनीवाल, कृष्ण कुमार ने विशेष सहयोग दिया। 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Murti pran prtishtha samaroh) के प्रथम दिन पवन बैनीवाल पुत्र श्री जगदीश बैनीवाल ने सपरिवार पूजा पाठ में भाग लिया। इस दौरान पंडित राम तीर्थ शर्मा और बलराम शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किया।


मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन नरेंद्र बैनीवाल पुत्र निहाल सिंह बैनीवाल ने  पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर पूजा पाठ किया।



डाली बाई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन सुरेश भांभू ने सपरिवार भाग लेकर पूजा पाठ व भजन कीर्तन के माध्यम से भगवान का स्मरण किया।


प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चौथे दिन फतेह चंद बैनीवाल ने सपरिवार भाग लेकर डाली बाई की मूर्ति की पूजा अर्चना की।




राजेश बैनीवाल ने  सपरिवार पूजा पाठ में भाग लिया । बसंत कुमार  सुपुत्र श्री रामकुमार बैनीवाल व  कागदाना (Kagdana) से श्री गोकुल मास्टर जी ने भाग लिया।


मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले डाली बाई की मूर्ति की नगर परिक्रमा की गई। जिसमें सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, और गांव की गली गली में भजन कीर्तन करते हुए डाली बाई की मूर्ति की नगर परिक्रमा की गई।




  इसके बाद गांव कुम्हारिया के बाबा श्री रामदेव रामदेवरा परिसर में डाली बाई का मंदिर बनाकर  मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।  इस दौरान मंदिर परिसर में हवन यज्ञ, भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बलबीर नंबरदार, राजकुमार डारा, सूरत सिंह मेव, बुधराम, सुभाष मेहरड़ा, रोहतास, राजकुमार, संदीप चाहर, राम कुमार, सुमित न्यौल सहित सभी ग्रामीणों ने भाग लिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ