पति को खाने के साथ खिलाई नींद की गोलियां, और रात को प्रेमी के साथ मिलकर कर दिया कत्ल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

पति को खाने के साथ खिलाई नींद की गोलियां, और रात को प्रेमी के साथ मिलकर कर दिया कत्ल

 


पति जब ड्यूटी पर चला जाता तो पत्नी वाट्सअप कॉल कर प्रेमी को घर पर बुला लेती थी और उसके साथ मौज मस्ती करती थी। पति को शक नहीं हो इसलिए मोबाइल कॉल के नम्बर डिलीट कर देती थी। पति को दूध और पानी में नींद की गोलियां घोलकर पिलाती थी, ताकि वह नींद में रहे।  अकलेरा के व्याख्याता मुकेश मीणा हत्याकाण्ड में पुलिस पूछताछ में यह खुलासा उसकी हत्यारी पत्नी कविता मीणा ने किया है। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम का राज उगल दिया है। झालावाड़ SP Monica Sain ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिलकर शुक्रवार को पत्नी ने व्याख्याता पति मुकेश मीणा की हत्या की थी। लाश को कार में डालकर सूनसान जगह पर सड़क के किनारे फेंक दिया था। आरोपी पुलिस की नजर से बचने के लिए लोगों की भीड़ के साथ थाने भी पहुंच गया। कातिल को पुलिस ने हत्याकाण्ड़ के दूसरे दिन शनिवार को मृतक की आरोपी पत्नी कविता मीणा और उसका प्रेमी तेजराज मीणा को गिरफ्तार किया। 28 जनवरी को पुलिस ने शिक्षक का शव बरड़ावदा खाल के पास से बरामद किया था। एसपी मोनिका सेन ने बताया कि अनुसंधान के लिए गठित टीम को जानकारी मिली कि तेजराज अक्सर आता है। उसने मोबाइल भी मृतक की पत्नी को दे रखा है। कविता मोबाइल उपयोग के बाद पड़ोसी को दे देती थी। कविता व देवर तेजराज के मध्य करीब एक साल से अवैध सम्बन्ध की जानकारी मिली। हत्या के बाद आरोपी तेजराज भी सुबह से थाना परिसर में ही घूम रहा था। वहीं अस्पताल में आक्रोशित भीड़ में शामिल हो जल्द खुलासा करने व न्याय की मांग कर रहा था। आरोपी तेजराज की हरकतों से पुलिस का सन्देह उस पर गहराया। जांच में पता चला कि कविता ने पूर्व में भी मुकेश की हत्या का प्रयास किया था।  

इसके सम्बन्ध में थाना अकलेरा पर मृतक की पत्नी के खिलाफ धारा 307 भादस में प्रकरण भी दर्ज है। पति को देती थी नींद की गोलियां आरोपी तेजराज से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके व कविता के बीच करीब एक साल से अवैध सम्बन्ध हैं। वह कविता से मोबाइल पर अधिकतर सोशल मीडिया के जरियेे बात करता था। इसके बाद कॉल हिस्ट्री डिलिट कर देते थे। वह जब भी कविता से मिलने जाता था तो पहले कविता को नींद की गोलियां उपलब्ध कराता था। इसके बाद कविता मुकेश को खाने के साथ नींद की गोलियां खिला देती थी। मुकेश को नींद आने के बाद कविता कॉल करती, फिर मैं उसके पास जाता था। कविता घर के सीसीटीवी बन्द कर देती थी। इसके बाद हम मिलते थे। इस बात का पता मुकेश को चला तो वह कविता से मारपीट करने लगा। इस पर हम दोनों ने मुकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। मिलकर रची थी हत्या की साजिश आरोपी ने बताया कि उसने कविता से दिन में मोबाइल से बात की, तो कविता ने नींद की गोलियां मंगाई। उसने दिन में कविता को नींद की गोलियां ले जाकर दे दी। शाम को कविता ने पति को खाने के साथ नींद की गोलियां खिला दी और मुझे कॉल किया। जिन हाथों से दामन थमा था, उसने कर दिया कत्ल कविता ने सीसीटीवी बन्द कर दिए थे। इसके बाद रात करीब 12-1 बजे कविता ने मुकेश के हाथ पकड़े और मैंने उसका गला दबा दिया। इससे मुकेश की मृत्यु हो गई। उसके बाद कविता ने पति की कार की चाबी दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए कहा। कविता की सहायता से लाश को कार में डालकर कैमरों से बचता हुआ बरड़ावदा खाळ के पास जाकर लाश को गाड़ी से नीचे पटक कर गाड़ी को वहीं छोड़कर पैदल-पैदल वापस कमरे पर चला गया। पुलिस को पता लगने पर मैं भी बाकी गांव वालों के साथ थाने पर आ गया। Best choice

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ