उड़ीसा के भुनेश्वर में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम में खेल रहे हैं सिरसा के चौपटा क्षेत्र से 4 खिलाड़ी । जानिए...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

उड़ीसा के भुनेश्वर में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम में खेल रहे हैं सिरसा के चौपटा क्षेत्र से 4 खिलाड़ी । जानिए...

 



चोपटा। 70 वी वालीबॉल नेशनल चैंपियनशिप उड़ीसा के भुनेश्वर में 7 फरवरी से 13 फरवरी तक खेली जा रही है इसमें हरियाणा टीम में जिला सिरसा के चार खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं आयुष कासनियां, नाथूसरी, हेम्मत कासनियां नाथूसरी, विक्रम बानर तरकावली,और मनोज कडवासरा बकरियावली से है । 30 फरवरी को समाप्त हुई सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में सिरसा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था । सन 2008 के बाद सिरसा से कोई भी खिलाड़ी हरियाणा टीम में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाया है

इन खिलाड़ियों को इन्होंने दी शुभकामनाएं व बधाई
-------------
 हम पिछले कई सालों में वॉलीबॉल पर जी जान से मेहनत कर रहे हैं इसका परिणाम यह है की सिरसा की टीम पिछले 2 साल से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फाइनल खेल रही है और बहुत खुशी की बात है कि बहुत लंबे अरसे के बाद सिरसा के चार खिलाड़ी हरियाणा टीम से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं : मुकेश कासनिया (कोच सिरसा टीम)

-----------------
मैं हरियाणा वॉलीबॉल टीम को अग्रिम जीत की शुभकामनाएं देता हूं आशा करता हूं कि गत वर्ष की तरह इस बार भी हरियाणा टीम गोल्ड मेडल लेकर आएगी :चौधरी करण सिंह चौटाला(अध्यक्ष वॉलीबॉल एसोसिएशन हरियाणा)


---------------

 मैं शुभकामनाएं देता हूं सिरसा जिला के सभी खिलाड़ियों को और चयन समिति और कोचो को आशा करता हु कि हरियाणा टीम पदक लेकर लौटेगी :श्री दुलीचंद सुथार( जिला वॉलीबॉल सचिव सिरसा)



--------------

 जिला सिरसा से आखिरी बार मैने 2008 में हरियाणा टीम से प्रतिनिधित्व किया था और हरियाणा टीम विशाखापट्टनम में कांस्य पदक जीता था उसके बाद कोई खिलाड़ी सिरसा से सिनियर नैशनल हरियाणा टीम से नही गया,अब जिले के चार खिलाड़ी मौजूदा टीम में चयनित होकर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं सुधीर बिश्नोई (कोच भारतीय सेना वालीबॉल टीम)

-----------------+
 मेरे गांव नाथूसरी कला से पिछले सालों में जूनियर और सीनियर की नेशनल प्रतियोगिताओं में 10,15 लड़कों ने भाग लिया है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है में सभी युवाओं को नशे जैसे सामाजिक बीमारी से दूर होकर खेलो की प्रति बढ़ने की सलाह देता हु : हरपाल कासनिया (उपाध्यक्ष वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ हरियाणा) 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ