दादा स्वर्गीय भादर राम ढिल्लों की स्मृति में पोत्रों ने रामपुरा ढिल्लों गौशाला में 41000 रुपए किए दान

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दादा स्वर्गीय भादर राम ढिल्लों की स्मृति में पोत्रों ने रामपुरा ढिल्लों गौशाला में 41000 रुपए किए दान


चौपटा। राजस्थान की सीमा से सटे पैंतालिसा क्षैत्र में समाज सेवा करने वालों की कमी नहीं है। इसी कड़ी में गांव रामपुरा ढिल्लों स्थित कृष्ण प्रणामी गौशाला में अनिल ढिल्लों व मनीष ढिल्लों ने अपने दादा स्वर्गीय चौधरी भादरराम ढिल्लों की स्मृति में गायों की सेवा के लिए 41000 रुपए का दान दिया। गौशाला कमेटी सदस्यों ने गौ सेवा के लिए दिए गए सहयोग के लिए भादर राम के पुत्र होशियार सिंह व दरिया सिंह ढिल्लों  सहित उनके परिजनों का आभार जताया। यह जानकारी देते हुए अनिल ढिल्लों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी अपने दादा स्वर्गीय चौधरी भादरराम ढिल्लों की स्मृति में कृष्ण प्रणामी गौशाला रामपुरा ढिल्लों में गायों की सेवा के लिए 41000 रुपए का दान किया है। इससे पहले उन्होंने अपने दादा की स्मृति में गांव के हनुमान मंदिर में एक कमरे का निर्माण भी कराया हुआ है। 


उनका कहना है कि पूर्वजों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। गौशाला में दान देने के लिए निर्वतमान सरपंच भागीरथ ढिल्लो, छोटूराम, अशोक कुमार, संतलाल, सतीश कुमार, रामकुमार ढाका, बलबीर बिढासरा, हनुमान जाखड़ सहित गौशाला कमेटी सदस्यों ने ढिल्लों परिवार का आभार जताया।

फोटो। श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला रामपुरा ढिल्लों में 41 हजार रुपए दान करते हुए ढिल्लों परिवार के सदस्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ