नाथूसरी चौपटा| खंड के गांव ढुकड़ा में समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने सौगातों का पिटारा खोला है। गांव में मीनू बैनीवाल की तरफ से गलियों, कब्रिस्तान, स्कूल school में कमरे समेत कई घोषणाएं की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया और फूलमालाओं से स्वागत Welcome किया।
उन्होंने बताया कि गांव village में गलियों street के निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की राशि, जोहड़ की चारदिवारी, गांव की ढाणियों की लाइट, खेल मैदान का ट्रैक समेत कई सौगातें दी है। इस मौके पर गांव की गौशाला में समाजसेवी मीनू बैनीवाल की तरफ से जोहनडियर ट्रैक्टर और टाटा एस गाड़ी Tata ece moter भी दान cherity दी गई।
इस अवसर पर रणबीर बैनीवाल, नंदलाल सरपंच, रणजीत बाना, अनिल कासनियां, विनोद सरपंच, रायसिंह बांदर, सुदेश बैनीवाल, भगवाना राम मास्टर, नानक सरपंच, जगदीश मंडा, मांगेराम बिरड़ा, बलवीर ढाका, रामस्वरुप ढाका, महावीर गोरा, जगदीश गोरा, राजेंद्र मास्टर, सतंलाल कुल्डिया, रामेश्वर सिहाग, सुरेश ढाका, मास्टर गोपी राम, मोहर सिंह बिरड़ा, सुल्तान घिंटाला, घड़सीराम ढाढेला, जुगलाल नंबरदार, प्रकाश बामणिया, धर्मपाल सिहाग समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गांववासियों की माँग पर कप्तान #मीनू_बेनीवाल ने दी गाँव को ये सौगातें :
★ गांव में लाइब्रेरी (Library) का निर्माण होगा
★ स्कूल में दो कमरे नए बनेंगे, school room
★ खेल के मैदान (sports ground) में आधुनिक ट्रैक का निर्माण होगा
★ खेल मैदान की चार दिवारी का निर्माण होगा
★ सरकारी स्कूल की खाली जमीन की चार दिवारी होगी
★प्राथमिक विद्यालय (Primary school) में पार्क park का निर्माण होगा
★गांव की ढाणियों में लाइट लगेगी
★सड़क के साथ गौशाला (goshala) तक इंटर लोक टायल से सड़क बनेगी
★मुख्य जोहड़ की सफाई होगी और चार दिवारी होगी
★सरकारी स्कूल govt. School के पास 300 फुट तक मोगे लगेंगे
★गौशाला में ट्रैक्टर और Tata Ace (छोटा हाथी)
★गौशाला में शेड निर्माण के लिए 11 लाख रुपए
गांव की गलियों के निर्माण के लिए 30 लाख रुपए
कार्यकर्म में शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों को 44 हजार नकद
★ गांव में लाइब्रेरी (Library) का निर्माण होगा
★ स्कूल में दो कमरे नए बनेंगे, school room
★ खेल के मैदान (sports ground) में आधुनिक ट्रैक का निर्माण होगा
★ खेल मैदान की चार दिवारी का निर्माण होगा
★ सरकारी स्कूल की खाली जमीन की चार दिवारी होगी
★प्राथमिक विद्यालय (Primary school) में पार्क park का निर्माण होगा
★गांव की ढाणियों में लाइट लगेगी
★सड़क के साथ गौशाला (goshala) तक इंटर लोक टायल से सड़क बनेगी
★मुख्य जोहड़ की सफाई होगी और चार दिवारी होगी
★सरकारी स्कूल govt. School के पास 300 फुट तक मोगे लगेंगे
★गौशाला में ट्रैक्टर और Tata Ace (छोटा हाथी)
★गौशाला में शेड निर्माण के लिए 11 लाख रुपए
गांव की गलियों के निर्माण के लिए 30 लाख रुपए
कार्यकर्म में शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों को 44 हजार नकद
0 टिप्पणियाँ