Sirsa मंगलवार को 78 नए corona मामले आए सामने

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Sirsa मंगलवार को 78 नए corona मामले आए सामने



सिरसा, 11 जनवरी। सिविल सर्जन डा. मुनीश बंसल ने बताया कि मंगलवार को जिला सिरसा में कोरोना संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1287 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई और अबतक पांच लाख 94 हजार 433 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जिला में संक्रमण के कुल 29 हजार 555 मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 28 हजार 824 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इस समय में जिला में कोरोना संक्रमण के 220 एक्टिव केस है तथा जिले का रिकवरी रेट 97.52 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ