सिरसा ।। खेल प्रशिक्षकों व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को क्रीड़ा भारती ग्रुप करेगा सम्मानित, क्रीड़ा भारती ग्रुप द्वारा आयोजित बैठक में लिया फैसलाs

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा ।। खेल प्रशिक्षकों व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को क्रीड़ा भारती ग्रुप करेगा सम्मानित, क्रीड़ा भारती ग्रुप द्वारा आयोजित बैठक में लिया फैसलाs

                 Naresh Beniwal 9896737050


सिरसा। आर्य समाज मंदिर में क्रीड़ा भारती ग्रुप की  की आवश्यक बैठक क्रीड़ा भारती के प्रांतीय सचिव राजेंद्र कड़वासरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। । यह जानकारी देते हुए रामकृष्ण खोथ ने बताया कि दो बैठक में दो महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। जिनमें एक कीड़ा भारती का जिला सम्मेलन सुंदर और भव्य तरीके से आयोजित किया जाए । जिसमें खेल को बढ़ावा देने वाले लोगों को,  खेल एकेडमी चलाने वाले खेल प्रशिक्षकों को , खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके  सिरसा जिला का नाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने वाले लोगों को 
15 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा ।  


इसके साथ-साथ क्रीड़ा भारती के खेल पखवाड़े में जिन सदस्यों ने खेल पखवाड़ा मना कर युवाओं को नशे से हटाकर खेल की ओर लगाने का प्रयास किया उनको भी सम्मानित किया जाएगा । इसके लिए 15 जनवरी का दिन निश्चित किया गया । यह कार्यक्रम कंगनपुर गांव में स्थित शहीद भगत सिंह एकेडमी व क्रीड़ा केंद्र  में किया जाएगा । जिस के संचालक जिसके संयोजक एकेडमी के संचालक सुखबीर सिंह रहेंगे । जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले कबड्डी की महिला खिलाड़ियों का एक है मैच भी करवाया जाएगा ।  जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास करने का वादा भी किया । इसके बाद सूर्य नमस्कार जो फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में किया जाना है इस पर भी चर्चा की गई इसमें लक्ष्य रखा गया  


इतना   क्रीडा भारती की ओर से यह  लक्ष्य रहेगा कि सिरसा जिला में 7500 लोगों को सूर्य नमस्कार करवाया जाए व भगत सिंह स्टेडियम में  7500  लोगों को सामूहिक सूर्य नमस्कार करवाया जाए । इसके लिए ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित की जाएगी जो गांव गांव में,  स्कूल , कॉलेज,  खेल एकेडमी व युवाओं को सूर्य नमस्कार के लिए प्रेरित करेगी l रामकृष्ण खोथ ने  आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और राजेन्द्र  को यह विश्वास दिलाया इस कार्यक्रम को निश्चित रूप से सफल बनाएंगे । इस अवसर पर  जगतार सिंह चौहान,  अजब सिंह बैनीवाल , राजेश ,  रणवीर बांगरवा , सचिव श्रीमती विमला सिंवर अध्यक्ष , निर्भय महिला साक्षर महिला मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ