महिलाओं ने रखा तिलकुट चौथ का व्रत, choptaplus news

Advertisement

6/recent/ticker-posts

महिलाओं ने रखा तिलकुट चौथ का व्रत, choptaplus news


चोपटा। खंड के गांव कुम्हारिया में महिलाओं ने संकट चतुर्थी व तिलकुट चौथ के अवसर पर व्रत रखकर कथा सुनी व भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। महिलाओं ने शुक्रवार सुबह से ही सजना वे सवरना शुरू कर दिया।  इसके बाद पूजा की सामग्री लेकर महिलाओं ने एकत्रित होकर व्रत की कथा सुनी पूजा अर्चना की। फिर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर फलाहार लिया। महिलाओं द्वारा रात को चंद्र देव के दर्शन करने के पश्चात भोजन किया जाता है। महिलाएं सुमन देवी, सुनीता,  शकुंतला बैनीवाल, राम मूर्ति देवी, मंजू देवी, प्रमिला देवी, पुष्पा देवी, सुमित्रा, शर्मिला, कोमल, टीना रानी सहित सभी महिलाओं ने व्रत रखा।

फोटो। तिलकुट चतुर्थी के अवसर पर व्रत कथा सुनती महिलाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ