Naresh Beniwal 9896737050
सिरसा Chopta Plus ...
10 जनवरी। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से सम्बंधित मनोहर मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद के एथलीट विकास ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा का प्रतिनिधित्व करते हुए कर्नाटक में अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा और डिस्कस थ्रो में देशभर के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया ।
सीडीएलयू में आयोजित कार्यक्रम में वाइस चांसलर प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने विजेता खिलाड़ी का फूल माला डालकर स्वागत किया और विश्वविद्यालय की ओर 28 हजार रुपये की नकद राशि व गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीएलयू रजिस्ट्रार व स्पोर्ट्स काउंसिल अध्यक्ष मोनिका वर्मा, सचिव डॉ. अशोक शर्मा, एमएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरचरण दास, शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल काजल, सहायक प्रोफेसर पुनीत सहारण भी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए विजेता खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उल्लेखनीय है कि हाल ही में मंगलौर यूनिवर्सिटी द्वारा कर्नाटक के स्वराज मैदान, मुदबिद्री में 81वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन किया गया। इस चैम्पियनशिप में देशभर के विश्वविद्यालयों से टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चैम्पियनशिप में सीडीएलयू के खिलाड़ी विकास ढाका ने डिस्कस थ्रो में इतिहास रचा। विकास ने डिस्कस थ्रो में 55.38 मीटर का रिकॉर्ड बनाते हुए देशभर के सभी विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के खिलाड़ी एलेक्स ने 49.38 मीटर थ्रो कर द्वितीय व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के दीपक धारीवाल ने 49.29 मीटर थ्रो कर चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें...
सराहनीय कार्य।। रामपुरा ढिल्लों में दंपत्ति होशियार सिंह और पूनम ने बेटी के जन्म पर किया कुआं पूजन, महिलाओं ने गाए मंगल गीत | https://www.choptaplus.com/2022/01/blog-post_98.html?m=1
जाको राखे साइयां मार सकै न कोय, कुई धंसने से महिला पंद्रह फीट गहराई में गिरी, ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाला | https://www.choptaplus.com/2022/01/blog-post_7.html?m=1
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गुड़िया खेड़ा में स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी का किया शुभारंभ। ग्रामीणों ने कप्तान मीनू बैनीवाल का किया जोरदार स्वागत, | https://www.choptaplus.com/2022/01/blog-post.html?m=1
0 टिप्पणियाँ