मुंबई से सेक्टर 20 हुडा में अपने दिश्तेदार के पास आए थे, 7 दिन आइसोलेट रहने के बाद जांच करवाकर वापस लौट गए
शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट, इनके संपर्क में आए लोगों की फिर से होगी जांच
कोरोना से बहुत अधिक तेजी से फैलता है ओमिक्रॉन, जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 65 पार
सिरसा। प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सिरसा में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। सिरसा में दो लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। उक्त दोनों शख्स मुंबई से सिरसा के हुडा सेक्टर में रहने वाले अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे। वापस जाने से पहले इन्होंने अपना कोरोना टैस्ट करवाया। जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद 7 दिन ये आइसोलेट रहे। इसके बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए इनके सैंपल भेजे गए थे। शनिवार को इनकी रिपोर्ट ओमिक्रॉन वैरिएंट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उक्त लोगों ठीक होकर वापस मुंबई लौट चुके हैं। अब इसके संपर्क में आए लोगों की फिर से जांच की जाएगी। बता दें कि सिरसा में ओमिक्रॉन वैरिएंट का यह पहला मामला है। पिछले सात दिनों में जिला के अंदर 65 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से तीन लोग उपचाराधीन हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ बुधराम का कहना है कि ओमिक्रॉन कोविड-19 की तरह का वायरस है,लेकिन यह बहुत तेजी से फैलता है। यह ज्यादा घातक तो नहीं,लेकिन तेजी से फैलने के कारण बहुत ही कम समय में ज्याद से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ