गांव कुम्हारिया में डाली बाई मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रखी नींव

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव कुम्हारिया में डाली बाई मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रखी नींव

 


चोपटा। खंड के गांव कुम्हारिया में रामदेव मंदिर प्रांगण में डाली बाई के मंदिर की भूमि पूजन कर नींव रखी। मंदिर के शुभारंभ अवसर पर पंडित गो भक्त राम तीर्थ शर्मा और बलराम शास्त्री के सानिध्य में मंत्रोच्चारण किया गया तथा ग्रामीणों ने नींव रखकर मंदिर निर्माण का शुभारंभ किया।

इस मौके पर महिलाओं ने भजन कीर्तन द्वारा बाबा रामदेव  व डाली बाई की महिमा का गुणगान किया। समाजसेवी बंसी लाल बैनीवाल, इंद्रपाल बैनीवाल, पुजारी महेंद्र सिंह, बिल्लू बैनीवाल, हैप्पी, कैप्टन, मांगेराम, रा5जकुमार डारा, जनक राज, सुरेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शुभारंभ कार्यक्रम में  लेकर भाग लिया। पुजारी महेंद्र सिंह ने बताया कि रामदेव के रामदेवरा में डाली बाई का मंदिर होना जरूरी होता है इसी के तहत ग्रामीणों द्वारा डाली बाई का मंदिर बनवाने के लिए बढ़-चढ़कर योगदान दिया जा रहा है।



फोटो। गांव कुम्हारिया में डाली बाई मंदिर निर्माण के लिए नींव रखते ग्रामीण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ