चोपटा। पिछले कई दिनों से चौपटा क्षेत्र में समाजसेवी मीनू बैनीवाल के प्रयासों की बदौलत सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार मेडिकल का आवश्यक सामान पहुंचने से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होता जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर दड़बा कलां और ढुकड़ा के स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक मेडिकल का सामान पहुंचा तो ग्रामीणों ने समाजसेवी मीनू बैनीवाल द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा, माधोसिंघाना, गुड़िया खेड़ा, जमाल, रंधावा के स्वास्थ्य केंद्रों पर काफी मात्रा में मेडिकल का सामान मुहैया करवाया जा चुका है। मंगलवार को हेल्थ वैलनेस सेंटर दड़बा कलां मैं पहुंचे सामान के बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी नाथूसरी चौपटा प्रभारी डॉ नवनीत सिंह ने बताया कि दड़बा कला स्वास्थ्य केंद्र में कई दिनों से आवश्यक मेडिकल सामान की मांग की जा रही थी आज केंद्र में कई प्रकार का सामान पहुंचा जिनमें आईवी स्टैंड, बेड साइड लॉकर, वाईजिंग मशीन इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोक्लेव, फुट स्टेप, स्टील अलमीरा, बीपी अपेरटस डिजिटल, रेक, स्टेथो स्कोप, चेयर, व्हीलचेयर, रो मीटर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, ऑफिस टेबल, योगा मैट, ओटी लाइट, स्लिपर, फेटल डॉपलर, स्टडीओ मीटर, सब कटर, ओटी गाउन, डिलीवरी अपरोन सहित कई प्रकार का सामान पहुंचा। उधर ढुकड़ा स्वास्थ्य केंद्र में
बेड विद मैट्ट्रेस एंड आइवी स्टैंड, बेड साइड लॉकर, पिलो, पिलो कवर, पेशेंट स्टूल, फुट स्टेप, इंस्ट्रूमेंट ट्रॉली, बेडशीट, ऑफिस चेयर, पेशेंट चेयर सेट ऑफ थ्री, टॉवल, फेटल डॉपलर, ऑफिस टेबल, एग्जामिनेशन टेबल, इन्फेंट वाइजिंग मशीन सहित कई प्रकार का सामान पहुंचा जिससे केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार होगा और मरीजों को भी आवश्यक सुविधाएं ज्यादा मुहैया करवाई जा सकेगी । इस मौके पर गांव जमाल के निवर्तमान सरपंच नंदलाल बैनीवाल, जेजेपी नेता अनिल कासनियां, सुरेश शर्मा, रणबीर बैनीवाल, राय सिंह, सोहनलाल, साधु राम, बंसीलाल, साहब राम, संदीप कुमार, बलराम, रणजीत सिंह, सुदेश कुमार, विनोद कुमार , भरत सिंह सहित कई मौजूद रहे।
फोटो। दड़बा कला के हेल्थ वैलनेस सेंटर में मेडिकल का सामान ग्रहण करते ग्रामीण व स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ
0 टिप्पणियाँ