समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गुड़िया खेड़ा में स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी का किया शुभारंभ। ग्रामीणों ने कप्तान मीनू बैनीवाल का किया जोरदार स्वागत,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गुड़िया खेड़ा में स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी का किया शुभारंभ। ग्रामीणों ने कप्तान मीनू बैनीवाल का किया जोरदार स्वागत,

 



चोपटा। खंड के गांव गुड़िया खेड़ा में स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी का शुभारंभ तरकांवाली के समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने किया। समाजसेवी मीनू बैनीवाल के गांव गुड़िया खेड़ा में पहुंचने पर युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर व पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया। शुभारंभ अवसर पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।



 उसके बाद ग्रामीणों की समस्याएं को सुनते हुए उनका तुरंत प्रभाव से समाधान किया। वही गुड़िया खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह बिरड़ा व पंचायत समिति सदस्य जगदीश गोदारा ने बताया कि गांव गुड़िया खेड़ा की तरफ से लाइब्रेरी की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जबकि 5 लाख रुपये की लागत से लाइब्रेरी का निर्माण करवाकर ग्रामीणों की मांग पूरी कर दी है। उन्होंने समाजसेवी मीनू बैनीवाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके गांव में यह पहली लाइब्रेरी है जिसमें साहित्य व अन्य विषय से जुड़ी पुस्तकों को रखा जाएगा। उन्होंने कहा की पहले गांव के बच्चों को अच्छी किताबें पढ़ने के लिए शहर जाना होता था, लेकिन अब गांव के बच्चे गांव में ही अच्छी किताबें पढ़ सकेंगे। इस लाइब्रेरी में गांव के बच्चे निशुल्क पढ़ेंगे। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह बिरड़ा, जगदीप गोदारा, बंसीलाल छाबड़ा, सुभाष हुडा, महिपाल भाटिया, साजन भाटिया, अमर सिंह पूनिया सोहनलाल गोदारा, दीपाराम सागवान, श्रवण शीलू, सतबीर गोदारा,जयप्रकाश गोदारा, दौलतराम बिरड़ा, दुनिराम बिरड़ा, देवीलाल शीलू, भूपसिंह बिरड़ा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ