गांव कुम्हारिया में जरूरतमंदों को बांटे 300 कंबल, ग्रामीणों ने समाजसेवी मीनू बैनीवाल का जताया आभार

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव कुम्हारिया में जरूरतमंदों को बांटे 300 कंबल, ग्रामीणों ने समाजसेवी मीनू बैनीवाल का जताया आभार

 

     Naresh Beniwal Chopta plus 9896737050

चोपटा। राजस्थान की सीमा से सटे पैंतालिसा क्षेत्र में समाजसेवी मीनू बैनीवाल द्वारा लोगों की भलाई के कार्य करने का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में गांव कुम्हारिया में जरुरतमंद लोगों को 300 कंबल वितरित किए गए। ग्रामीणों ने मीनू बैनीवाल का समाज हित के कार्यों के लिए आभार जताया। यह जानकारी देते हुए श्री महा रानी सती दादी गौशाला कमेटी कुम्हारिया के प्रधान प्रह्लाद सिंह व सुरेश भांभू ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में गौशाला में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में 300 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि गांव तरकांवाली के समाजसेवी कैप्टन मीनू बैनीवाल ने सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए गांव कुम्हारिया में कंबल भेजे। जिनका शनिवार को वितरण किया गया। इस मौके पर अमर सिंह बैरड़, पृथ्वी सिंह बैनीवाल, प्रह्लाद सिंह, राजेश बैनीवाल, प्यारेलाल बांदर, दारा सिंह बोकड़ा, राम कुमार बैनीवाल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि  जरूरतमंदों की सेवा करना हम सबका दायित्व है और जरुरतमंद की मदद करना ही वास्तव में सच्ची जनसेवा है। सर्दी में अगर गरीब असहाय की मदद हो जाए तो यह किसी पुण्य से कम नहीं है। सेवा भावना का कार्य बहुत बड़ा कार्य होता है। सर्दी के मौसम में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए, गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों की निष्काम भावना से सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजसेवी मीनू बैनीवाल द्वारा क्षेत्र में समाज हित के कार्य किए जा रहे हैं वह काफी सराहनीय है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ