गांव शाहपुरिया में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए 25 सदस्यों की कमेटी का गठन, जानिए बैठक में क्या फैसला हुआ....

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव शाहपुरिया में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए 25 सदस्यों की कमेटी का गठन, जानिए बैठक में क्या फैसला हुआ....

 


चोपटा। खंड के गांव शाहपुरिया में बढ़ते नशे को नशे के प्रकोप को रोकने के लिए ग्रामीणों ने एक पंचायत का आयोजन किया। जिसमें फैसला किया गया कि गांव से नशे को हर हाल में खत्म करना होगा। बैठक में ग्रामीणों ने एक 25 सदस्यीय कमेटी बनाई जो कि नशा तस्करों व नशा करने वालों पर अंकुश लगाएगी। गौरतलब है कि सोमवार को गांव के एक युवक की नजदीकी गांव तऱकांवाली में मौत हो गई । युवक नशेड़ी बताया जा रहा था इसी के मद्देनजर ग्रामीणों ने मंगलवार को एक महापंचायत आयोजित की। जिसमें सभी ग्रामीणों को शामिल किया। पंचायत में सोनू , रवि, सतवीर, धर्मपाल, पूर्व सरपंच जयसिंह, रामकरण, केहर सिंह सिंवर, अशोक कुलड़िया, संतलाल शर्मा, शंकर,  पृथ्वी यादव, रायसिंह, रोहतास पुनियां, रोहतास, मंगतराम सिहाग, सुंदर सिंह, रणवीर गोदारा , ओम प्रकाश सिहाग, विनोद, सोनू, हनुमान यादव, भरत, रामरतन, रमेश कुलड़िया सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार को जो नशे की वजह से दुखद घटना हुई है। एसी घटनाएं आगे से ना हो। उसको देखते हुए  नशे को हर हाल में गांव से खत्म किया जाएगा। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी ग्रामीण एकजुट हुए हैं ।  


सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि गांव से नशे को जड़ से खत्म किया जाएगा। इसके लिए 25 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है ।  कमेटी नशा तस्करों व नशा करने वालों पर नजर रखेगी और नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देगी । गांव में पिछले कई वर्षों से नशे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसको रोकने के लिए ग्रामीणों ने  सराहनीय कदम उठाया है ।
फोटो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ