सिरसा जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले आए सामने,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले आए सामने,

 


सिरसा, 07 जनवरी। सिविल सर्जन डा. मुनीश बंसल ने बताया कि शुक्रवार को जिला सिरसा में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1220 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई और अबतक पांच लाख 90 हजार 169 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जिला में संक्रमण के कुल 29 हजार 361 मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 28 हजार 794 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इस समय में जिला में कोरोना संक्रमण के 57 एक्टिव केस है तथा जिले का रिकवरी रेट 98.05 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।


कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों में बनाए माइक्रो कंटेनमेंट जोन : उपायुक्त अनीश यादव
- उपायुक्त ने अधिकारियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड नियमों पालना बारे दिए दिशा निर्देश
सिरसा, 07 जनवरी। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर प्रभावित क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सिरसा के एचएसवीपी सेक्टर-20 (कंट्रोल रूम जिला नगर योजनाकार कार्यालय, हेल्पलाइन नंबर 01666-247068), मंडी डबवाली के वार्ड नंबर तीन नजदीक अग्रवाल धर्मशाला (कंट्रोल रूम मार्केट कमेटी कार्यालय मंडी डबवाली, हेल्पलाइन नंबर 01668-222784), रानियां में वार्ड नंबर चार गली पीपल वाली (कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड कैंपस रानियां, हेल्पलाइन नंबर 01698-250316), मंडी कालांवाली में शिव मंदिर वाली गली व वार्ड नंबर नौ में दुर्गा मंदिर वाली गली (कंट्रोल रूम मार्केट कमेटी कार्यालय, हेल्पलाइन नंबर 01696-222014) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
उन्होंने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारू आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ