चोपटा (सिरसा) सर्दी से बचाव के लिए समाजसेवी मीनू बैनीवाल द्वारा हरियाणा तथा राजस्थान के जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का कार्य लगातार जारी है। कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा भेजे गए कंबल 21000 से अधिक लोगों को वितरित किए गए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को नाथूसरी चौपटा में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम के सदस्य रणवीर बैनीवाल, बलराम कासनियां, अनिल कासनियां, हनुमान कासनियां, राममूर्ति आर्य, जगदीश कासनियां ने बताया की नाथूसरी चौपटा के सिरसा रोड, भादरा रोड, नोहर रोड और भट्टू रोड पर के आसपास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सभी जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए । उन्होंने बताया कि कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा क्षेत्र में लगातार समाज हित के कार्य जारी है इसी के तहत अब तक क्षेत्र के कुम्हारिया, बकरियां वाली, ढूकड़ा,
जोड़कियां, नाथूसरी, रामपुरा, जमाल, रुपाणा, शक्कर मंदोरी, गुसाई आना, कागदाना, तरकांवाली, सहित राजस्थान के रामनगर, हनुमानगढ़ जिले के गांवों में 21000 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को हर रोज कंबल भेंट किए जा रहे हैं । जहां भी जरूरत होती है वही तत्काल कंबल लोगों को मुहैया करवा दिए जाते हैं। कप्तान मीनू बैनीवाल के समाज हित कार्यो के लिए नंदलाल बैनीवाल, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, सतवीर सिंह , लीलू राम, सुभाष चंद्र, राय सिंह बैनीवाल सहित कई लोगों ने आभार जताया है।
फोटो। नाथुसरी चौपटा में जरूरतमंद लोगों को कंबल भेंट करते हुए कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम के सदस्य
0 टिप्पणियाँ