सिरसा में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, वीरवार को 17 नए मामले आए सामने,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, वीरवार को 17 नए मामले आए सामने,

 


सिरसा, 06 जनवरी। सिविल सर्जन डा. मुनीश बंसल ने बताया कि वीरवार को जिला सिरसा में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1263 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई और अबतक पांच लाख 88 हजार 949 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जिला में संक्रमण के कुल 29 हजार 336 मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 28 हजार 790 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इस समय में जिला में कोरोना संक्रमण के 36 एक्टिव केस है तथा जिले का रिकवरी रेट 98.13 प्रतिशत है।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ