आदर्श गांव गुड़िया खेड़ा में जल जीवन मिशन के तहत स्कूल कैबिनेट का आयोजन | chopta plus...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आदर्श गांव गुड़िया खेड़ा में जल जीवन मिशन के तहत स्कूल कैबिनेट का आयोजन | chopta plus...

 

चौपटा - :जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत खंड के आदर्श गांव गुड़िया खेड़ा   में  स्कूल कैबिनेट का आयोजन किया गया I जिसके दौरान हरि सिंह खंड संसाधन संयोजक  जल स्वच्छता सहायक संगठन  ने बताया कि जागरूकता अभियान के माध्यम से जल संरक्षण व जल की उपयोगिता के साथ-साथ विद्यार्थियों को पेयजल की गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण भी प्रदान  किया  जा रहा है ताकि भविष्य में विद्यार्थी  स्वयं पानी की गुणवत्ता की जांच कर सकें I



 इसी दौरान स्कूल छात्र छात्राओं को जीवाणु जांच किट के माध्यम से पानी की गुणवत्ता की जांच करने बारे व पानी में क्लोरीन अवशेष जानने की विधि बारे प्रशिक्षण प्रदान किया गया I उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 तक हरियाणा सरकार हर घर जल नल  के माध्यम से देने के लिए प्रतिबंध है और सरकार की इस प्रतिबद्धता को सफल बनाने व हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने में आमजन की सहभागिता बहुत अहम है यदि आम जन को  जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी होगी तो आमजन के सहयोग से इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाया जा सकता है  I उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर बनी ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों को भी जल जीवन मिशन की मुहिम के प्रति सक्रिय करने का कार्य लगातार जारी है  


 जहां जिले की ग्रामीण महिलाओं को  जीवाणु जांच किट के माध्यम से पेयजल की गुणवत्ता  की जांच करने के प्रति प्रशिक्षित किया गया वही अब स्कूल खुलते ही विद्यार्थियों को भी जल संरक्षण के विषय को लेकर के निबंध, पेंटिंग, नारा लेखन प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है ताकि जल जीवन मिशन के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके I इस अवसर पर कम्युनिटी मोबिलाइजर जगजीत सिंह मंजू रानी मुख्य अध्यापक राजेश कुमार अध्यापक लक्ष्मीनारायण सागवान रवीना तथा ग्राम जल  सीवरेज समिति के सदस्य उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ