सराहनीय कार्य। बाइक पर ही घर ले आया दुल्हन को

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सराहनीय कार्य। बाइक पर ही घर ले आया दुल्हन को


हरियाणा रोडवेज विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पैतृक गांव निंदाणा पाना तिगरी का किसान पुत्र संजीत नेहरा पुत्र कर्मवीर सिंह ने बिना किसी दान दहेज के शादी करके मिसाल कायम की है..एक तरफ जहां दक्षिण हरियाणा में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा दहेज में लग्जरी गाड़ी की मांग के चलते हैं दुल्हन के अरमानों पर पानी फिर गया। वहीं किसान पुत्र संजीत नेहरा ने बाइक की डोली बनाकर अपने सपनों की रानी को मंडप से घर तक लाने का शानदार कार्य किया है।

संजीत नेहरा के इस कार्य की चौतरफा प्रशंसा की जा रही है और युवा भी इससे प्रेरित हो रहे हैं।

बाइक पर अपनी दुल्हन पूजा को लेकर आने वाले संजीत का कहना है कि वह युवाओं को संदेश देना चाहता है कि उन्हें दुल्हन के रूप में सात पीढ़ियों का मान सम्मान रखने वाले जीवन संगिनी मिलती है। फिर दहेज की बलिवेदी पर हम किसी के सपनों को क्यों तार-तार करें ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ