समाजसेवी मीनू बैनीवाल के प्रयासों से चौपटा क्षेत्र के अस्पतालों में मिलने लगी अति आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं, रंधावा पीएचसी में जरूरी मेडिकल का सामान पहुंचने पर मीनू बैनीवाल का ग्रामीणों ने जताया आभार

Advertisement

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी मीनू बैनीवाल के प्रयासों से चौपटा क्षेत्र के अस्पतालों में मिलने लगी अति आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं, रंधावा पीएचसी में जरूरी मेडिकल का सामान पहुंचने पर मीनू बैनीवाल का ग्रामीणों ने जताया आभार

 


सिरसा। राजस्थान की सीमा से सटे चौपटा क्षेत्र में सामाजिक और विकास कार्यों की भरमार लगी हुई है। इन कार्यों में समाजसेवी मीनू बैनीवाल द्वारा दिए जा रहे है सहयोग की चारों तरफ सराहना की जा रही है। कड़ी में गांव रंधावा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल का जरूरी सामान पहुंचने पर ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने समाजसेवी मीनू बैनीवाल का आभार जताया।  तरफ से जरूरी सामान भेंट किया गया है। रंधावा पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई प्रकार का मेडिकल सामान भेंट किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नवनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजसेवी मीनू बैनीवाल की तरफ से अस्पताल में जरूरी सामान जैसे बेड, व्हील चेयर, स्ट्रेचर, प्रसूति वार्ड के लिए सामान दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर जरूरी सामान के आने से मरीजों को काफी फायदा होगा। इसके साथ ही मरीजों को  स्वास्थ्य सुविधाओं का ज्यादा लाभ मिलता रहेगा। इस मौके पर बलराम कासनिया, हनुमान कासनिया, लीलू राम बेनीवाल, कृष्ण सहारण, भीम खेतलान, नीकु राम फौजी, रायसिंह बादर, हनुमान जाखड़ रणबीर बैनीवाल, अनिल कासनियां, भरत सिंह बिरड़ा, सुभाष सिंह भाटी, अर्जुन सिंह भाटी, सतबीर सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रंधावा पीएचसी में यह जरूरी  मेडिकल का सामान पहुंचा
रंधावा पीएचसी में बुधवार को बेडशीट पील्लो, पिल्लो कवर, ओटी ड्रेस, गाऊन ओटी स्टाफ ड्रेस, बेड विद मैट्ट्रेस एंड आईवी रोड, बेड साइड ट्रॉली, डस्टबिन बिग, डस्टबिन समाल, मेडिसिन ट्रॉली, पेडल डस्टबिन चार कलर , डिलीवरी टेबल, ओटी लाइट, बेबी वारमर, पेशेंट स्टूल, स्ट्रक्चर, अलमीरा, इनवर्टर विद टू बैटरीज, व्हीलचेयर, सर्जिकल ब्लेड, बीपी चेकर, ड्रेसिंग ड्रम, लेड एक्स-रे व्यूबॉक्स, नीडल होल्डर, फेटल डॉपलर, हीटर, कंप्यूटर टेबल, टेबल, चेयर, डिलीवरी इंस्ट्रूमेंट किट, विजिटर चेयर सेट ऑफ 3 इयर्स सहित अनेकों सामान ट्रकों में पहुंचा।  

चोपटा सीएचसी में मरीजों को मिलने लगी लग्जरी फैसिलिटीज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा में आवश्यक सुविधाओं का सामान पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों को लग्जरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होने लगी है।
 सीएचसी प्रभारी डॉ नवनीत सिंह ने क्लिनिकल केमेस्ट्री एनालाइजर मशीन देने पर समाजसेवी मीनू बैनीवाल के सहयोग का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस मशीन से यहां आने वाले मरीजों के खून टेस्ट करने में सहायता मिलेगी। इस मशीन से किडनी, लीवर व हार्ट के लिक्विड प्रोफाइल टेस्ट किए जाएंगे । 1 दिन में करीब 40 मरीजों के टेस्ट किए जा सकते हैं जिससे मरीजों के पैसे की बचत होगी। वहीं यह टेस्ट करवाने के लिए अब सिरसा  नहीं जाना पड़ेगा। मशीन से टेस्ट करने के बाद 1 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएग|
 


गांव जमाल की पीएचसी में मिलने लगी डिलीवरी के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं
गांव जमाल के निवर्तमान सरपंच नन्दलाल बैनीवाल ने कहा कि समाजसेवी मीनू बैनीवाल की तरफ से इलाके के अलग अलग अस्पतालों, गौशाला और अन्य जरूरी काम करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले कप्तान मीनू बैनीवाल  के सहयोग से  इसके साथ ही जमाल पीएचसी में मी जरूरी मेडिकल का सामान पहुंचने से आसपास के गांवों के लोगों को काफी फायदा हुआ है । डिलीवरी के बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने लगी है। गांव माधोसिंघाना  स्वास्थ्य केंद्र में भी काफी मात्रा में मेडिकल का सामान व मशीनें पहुंचने पर ग्रामीणों ने आभार जताया।  उन्होंने कप्तान मीनू बैनीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के सामान से इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ