चोपटा । चौधरी कुरड़ाराम मेमोरियल महिला महाविद्यालय जमाल में प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को महाविद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ वेद प्रकाश गुप्ता ने सभी छात्राओं को बधाई दी व समस्त स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती । प्रतिभा निखारने के लिए मंच पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को जीवन पथ पर आगे बढ़ने में निरंतर मेहनत करने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया है उन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया है । जिनमें छात्राएं रेखा सोनी, संतोष, मनसा, पूनम, रजनी, रवीना, कैलाश, पुष्पा और सुदेश ने खेलों व अन्य प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है । उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं का चयन होने पर खेल प्रशिक्षक जसवीर जाखड़ को बधाई दी । उन्होंने कहा कि खेल प्रशिक्षक जसवीर जाखड़ की मेहनत और मार्गदर्शन स ही छात्राओं ने सफलता के झंडे गाड़े हैं ।
इस अवसर पर महाविद्यालय कमेटी अध्यक्ष राजेश बैनीवाल ने भी महाविद्यालय की छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य शर्मिला, प्राध्यापिका सुशीला, श्वेता गर्ग, श्मेस्ता, सुनीता, माया, सोनू रानी, कविता, दिव्या, नमन, खेल प्रशिक्षक जसवीर जाखड़ आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ