गांव गुड़िया खेड़ा में प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, पानी को व्यर्थ ना बहाएं, हर हाल में जल बचाएं-: विमला सिंवर

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव गुड़िया खेड़ा में प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, पानी को व्यर्थ ना बहाएं, हर हाल में जल बचाएं-: विमला सिंवर

 



सिरसा। जिले के गांव गुड़िया खेड़ा में जल जीवन मिशन के तहत प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में कम्युनिटी मोबिलाइजर, फैसिलिटेटर की बैठक का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को जल बचाव के लिए जागरूक किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीआरसी हरि सिंह  ने की।  पब्लिक हेल्थ अभियंत्रिकी के द्वारा जल जीवन मिशन की कप वितरण किए गए।  प्रतिभा हुमन वेलफेयर की चेयर पर्सन विमला सिंवर ने कहा कि हर घर जल और नल के द्वारा जल और स्वच्छ जल हरियाणा सरकार के द्वारा दिया जा रहा है जिसके तहत माननीय मुख्यमंत्री  ने इस मिशन को 2022 तक पूरा कर देना है। इसलिए हम सब को घर घर जाकर इस मिशन के द्वारा पानी को व्यर्थ ना बहाएं और सभी को मोटिवेट करें । हमें हर हाल में पानी को बचाना होगा। ताकि आने वाले समय में हमें बिल भरना होगा आने वाले समय हमें पानी की बहुत समस्या आएगी। जल स्तर पर बहुत नीचा जा रहा है इसलिए पानी का बचाव अभी से शुरू करेंगे तभी आने वाली पीढ़ी में हमें पानी की जरूरत के हिसाब से पूर्ति होगी। मौके पर मोबिलाइजर विश्व , रानी, मंजू, पूजा और 15 गांवों से आए हुए फैसिलिटेटर मौजूद रहे। जिस में आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, एएनम भी मौके पर मौजूद रहे । सभी को जल जीवन मिशन का बीआरसी हरि सिंह ने कप देकर सम्मानित किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ