दसवीं कक्षा के छात्र अमनप्रीत ने बनाई हाइड्रोलिक मिसाइल, खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्राप्त किया प्रथम स्थान...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दसवीं कक्षा के छात्र अमनप्रीत ने बनाई हाइड्रोलिक मिसाइल, खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्राप्त किया प्रथम स्थान...

                Naresh Beniwal 9896737050

< b>चोपटा । चोपटा के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न थीम पर आधारित बनाए गए मॉडलों को प्रदर्शित किया गया । अर्थ एंड स्पेस साइंस एस्ट्रोनॉमी थीम में राजकीय उच्च विद्यालय रुपाणा गंजा के दसवीं कक्षा के छात्र अमनप्रीत द्वारा बनाई गई हाइड्रोलिक मिसाइल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । यह जानकारी देते हुए विज्ञान अध्यापक मोहिंदर पाल सिंवर ने बताया कि चोपटा के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में खंड से 60 मॉडल आए । प्रदर्शनी के दौरान अर्थ एंड स्पेस साइंस एस्ट्रोनॉमी, वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइकलिंग टेक्निक्स, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, गणित का दैनिक जीवन में प्रयोग थीम पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मॉडल प्रस्तुत किए गए । राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में रसायन विज्ञान प्रवक्ता सत्यदेव, रंचीता व शंकर शर्मा द्वारा मॉडलों का चयन किया गया । मंगलवार को खंड स्तर पर विद्यालय में मॉडलों का वीडियो शूट किया गया ताकि क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं द्वारा बनाए गए मॉडलों को को जिला स्तर पर प्रदर्शित किया जा सके ।  



इस प्रदर्शनी में अर्थ एंड स्पेस साइंस एस्ट्रोनॉमी थीम में राजकीय उच्च विद्यालय रुपाणा गंजा के दसवीं कक्षा के छात्र अमनप्रीत द्वारा बनाई गई हाइड्रोलिक मिसाइल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुरिया के छात्र विश्वास द्वारा बनाया गया मंगलयान मॉडल द्वितीय स्थान पर है । इस दौरान राजकीय उच्च विद्यालय रुपाणा गंजा के विज्ञान अध्यापक मोहिंदर पाल सिंवर, प्रवक्ता नवनीत, छात्र अमनप्रीत, विश्वास सहित अन्य मौजूद रहे ।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ